Christmas Eve को लेकर उत्साह का माहौल:रोशन हुए चर्च, गूंजीं कैरोल की मधुर धुनें

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जिले भर के चर्च रंग-बिरंगी झालरों और रोशनी से जगमगा उठे। चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया और आधी रात को प्रभु यीशु के जन्म के अवसर पर कैरोल धुन और प्रभु यीशु की आराधना के साथ जश्न का माहौल चारों ओर फैल गया।

स्कूलों और शहर के चर्चों को मोमबत्ती और बिजली की रंगीन रोशनी से सजाया गया। इस दौरान लोग बाजारों में क्रिसमस के सजावटी सामान खरीदते नजर आए। घरों में भी क्रिसमस ट्री और झांकियों की सजावट ने माहौल को और भी मनोहारी बना दिया। 

Untitled design (84)

शहर स्थित मेथोडिस्ट चर्च की सजावट विशेष रूप से आकर्षक रही। सेंट एंथोनी चर्च में दिनभर सजावट का क्रम चलता रहा और प्रभु यीशु के जन्म की मनमोहक झांकी भी सजाई गई। जैसे-जैसे आधी रात का समय नजदीक आया, चर्च में उपस्थित लोगों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। सेंट एंथोनी चर्च में विशेष पूजा हुई और मिस्सा पाठ के दौरान यीशु के जन्म की घड़ी आते ही पूरा परिसर मेरी क्रिसमस की गूंज से भर गया। 

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने केक काटकर जश्न मनाया। बच्चों ने हम चरवाहे नाचे झुमके... बालक यीशु नमन तुम्हें... जैसे गीतों और नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। फादर प्रकाश शोरेंग ने उपस्थित लोगों को क्रिसमस का महत्व बताते हुए पर्व की शुभकामनाएँ दी। इसके एमबी कॉलेज अलावा सियोन चर्च, आनंद भवन स्कूल स्थित चर्च, एबीसी चर्च और अलमायटी चर्च में भी प्रभु यीशु के जन्म के उपलक्ष्य में भव्य आयोजन हुए।

ये भी पढ़े : 
बाराबंकी में नौकरी के नाम पर ठगी, आउटसोर्सिंग कंपनी  का संचालक बताकर ठगे लाखों

संबंधित समाचार