महिला और बच्चों की सुरक्षा के लिए लखनऊ के सभी थानों को मिला स्पेशल CUG नंबर, अभी कर लें नोट
लखनऊ, अमृत विचार: नारी सशक्तिकरण के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की पहल मिशन शक्ति फेज-5 के तहत लखनऊ के 53 थानों में बनाए गए मिशन शक्ति केंद्र को स्पेशल सीयूजी नंबर दिया गया है। उक्त नंबर पर पीड़ित महिलाओं और बच्चों से जुड़ी शिकायतों के लिए सीधे संपर्क कर सकेंगी। उसके बाद हर थाने में स्थापित ''मिशन शक्ति केंद्र'' में तैनात महिला पुलिसकर्मी मदद करने के साथ ही पीड़िताओं की शिकायत और उनके नाम-पता भी गोपनीय रखेंगी।
जेसीपी एलओ बबलू कुमार ने बताया कि अलग-अलग थानों के लिए 53 सीयूजी नंबर जारी किए गए हैं, जो 24 घंटे काम करेंगे। यह नंबर थाने पर बने मिशन शक्ति केंद्र के प्रभारी के पास रहेगा। महिलाएं छेड़छाड़, हिंसा, साइबर अपराध और उत्पीड़न जैसे मामलों की शिकायत उक्त नंबर पर सकती हैं। शिकायत पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी।
थानों पर बनाया गया मिशन शक्ति केंद्र को 1090 और 112 से भी जोड़ा गया है, ताकि इमरजेंसी की स्थिति में महिलाओं को समय से राहत मिल सके। जेसीपी ने महिलाओं से अपील की है कि वह उक्त नंबरों के अलावा 1090, 112 और यूपी कॉप एप के माध्यम से भी अपनी बात पुलिस तक पहुंचा सकती हैं। जेसीपी ने बताया कि मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ होने वाले अपराधों (जैसे छेड़छाड़, हिंसा, साइबर अपराध, और उत्पीड़न) की त्वरित रोकथाम, शिकायत पर तत्काल कार्रवाई और पीड़ितों को मजबूत समर्थन सिस्टम देना है।
