स्वराज इंफ्रास्टेट के सीएमडी और अन्य पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट... खरीदे हुए प्लॉट को दुबारा बेचने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: रियल एस्टेट कंपनी स्वराज इंफ्रास्टेट एंड एलाइड कंपनी के सीएमडी व अन्य के खिलाफ निगोहां थाने में रिपोर्ट दर्ज की गयी है। आरोप है कि कंपनी से खरीदा गया प्लॉट साजिश के तहत आरोपियों ने बांउड्री तोड़कर दूसरे को बेच दिया। एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

साउथ सिटी निवासी अनुराग गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2013 में वे प्लॉट खरीदने के इच्छुक थे। इसी दौरान उन्हें स्वराज इंफ्रास्टेट एंड एलाइड लिमिटेड का पता चला। संपर्क करने पर उनकी मुलाकात कंपनी की सीएमडी मनोज त्यागी व अन्य से हुई। पीड़ित ने ग्राम टिकरा में कंपनी की योजना में एक प्लॉट बुक कराया था। फरवरी 2015 में रजिस्ट्री कर कंपनी के प्रबंधक वसीम बेग ने कब्जा देकर उसका प्रमाण पत्र भी दिया था। पीड़ित ने छोटी बाउंड्री बनवा दी थी।
जुलाई 2025 में वे प्लॉट पर पहुंचे तो बाउंड्री टूटी थी। दिखाया जा रहा था उनका और बगल का प्लॉट एक ही है। पीड़ित ने वहां तैनात गार्ड से पूछा तो उसने सुपरवाइजर नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने की बात कही। पीड़ित अनुराग उनसे मिला तो पता चला कि दोनों प्लॉट कंपनी के अधिकारी को बेच दिए गए हैं। लिहाजा दूसरा प्लॉट आवंटित कर देंगे। इसके बाद भी उन्हें प्लॉट नहीं दिया गया। पीड़ित ने कंपनी सीएमडी मनोज त्यागी को मेल भेजकर शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ। धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़ित अनुराग ने निगोहां थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

संबंधित समाचार