ड्रेस कोड और अवैध कोचिंग के विरोध में हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन, शिक्षा निदेशक को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक ड्रेस कोड की अनदेखी, बढ़ती अनुशासनहीनता और अवैध रूप से संचालित कोचिंग संस्थानों के विरोध में बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल लखनऊ पश्चिम, अवध प्रान्त के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन करने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय तक मार्च निकालते हुए क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी व निदेशक माध्यमिक शिक्षा का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। इसमें विश्वविद्यालय परिसरों और छात्रावासों में बढ़ती लड़ाई-झगड़े की घटनाओं पर भी चिंता जताई गई। 

बिना पंजीकरण के चल रही कोचिंग संस्थाओं को बंद कराने, कोचिंग संस्थानों में मानकों की जांच कराने तथा बेसमेंट में संचालित कोचिंग और लाइब्रेरी पर कार्रवाई की मांग की गई। प्रदर्शन में विहिप लखनऊ पश्चिम के जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा, जिला संगठन मंत्री समरेन्द्र प्रताप सिंह सहित दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति और विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संबंधित समाचार