Bareilly: नई टाउनशिप को 11 और किसानों ने कराया बैनामा, 18.50 करोड़ का किया भुगतान
बरेली, अमृत विचार। रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली के बाद जल्द ही बरेली विकास प्राधिकरण की पीलीभीत बायपास रोड पर प्रस्तावित नई टाउनशिप भी जल्द धरातल पर होगी। बीडीए ने जमीन खरीद की प्रक्रिया तेज कर दी है। दो गांवों के 11 किसानों ने बीडीए के पक्ष में जमीन का बैनामा कराया।
इस संबंध में बीडीए सचिव वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि गांव कुम्हरा और नवदिया कुर्मियान के 11 किसान मदन लाल, अनिल कुमार, ज्ञानेन्द्र पाल सिंह, नबी अहमद, हुलासो देवी, मुन्नी व ताहिर हुसैन, देवेन्द्र सिंह, सुख्खन लाल और आतुर सक्सेना की भूमि के बैनामे संपन्न किए गए। निष्पादन के बाद किसानों को 18.50 करोड़ से अधिक रुपये का भुगतान चेक के माध्यम से दिए गए। यह भुगतान किसानों की सहमति और तय भूमि दरों के अनुसार किया गया है।
औद्योगिक टाउनशिप को जल्द शुरू होगा भूमि अधिग्रहण
बरेली विकास प्राधिकरण यानि बीडीए शहर में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक टाउनशिप विकसित करने जा रहा है। इसको लेकर डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पहली बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रस्तावित क्षेत्र के संबंधित गांवों के किसानों से भूमि अधिग्रहण जल्द आरंभ करने के लिए मंथन किया गया। इस दौरान बीडीए अफसरों ने बताया कि औद्योगिक टाउनशिप विकसित करने को लेकर ग्राम रसूला चौधरी, भिटौरा, नौगवां (फतेहगंज पश्चिमी), चिटौली और रहपुरा जागीर की कुल 124.3703 हेक्टेयर भूमि को भू-स्वामियों से आपसी सहमति के आधार पर अधिग्रहित करने की तैयारी की गई है।
बैठक में एसडीएम सदर और मीरगंज को निर्देश दिया गया कि वे संबंधित किसानों के स्वामित्व की जांच आख्या तुरंत उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही उपनिबंधक बरेली को पिछले छह माह के विक्रय पत्रों की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए। चकबंदी प्रक्रियाधीन रहपुरा जागीर के अभिलेख चकबंदी अधिकारी बरेली को तहसील को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। इसके साथ ही अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई और लोक निर्माण विभाग को भूमि पर स्थित परिसंपत्तियों की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
