पुलिस ने अवैध चरस के साथ नाबालिग युवक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने अवैध चरस के साथ नाबालिग युवक को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा, अमृत विचार। मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने सल्ट में एक नाबालिग बच्चे से अवैध चरस बरामद की है। नाबालिग के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया है। सल्ट के …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने सल्ट में एक नाबालिग बच्चे से अवैध चरस बरामद की है। नाबालिग के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया है।

सल्ट के थानाध्यक्ष धीरेंद्र पंत ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए जनपद की सीमाओं पर लगे बैरियरों व तस्करी संभावित क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक संख्या यूपी 21-बीबी- 8683 की चेकिंग की गई तो बाइक सवार नाबालिग निकला और उसके पास करीब 63 हजार रुपये मूल्य की 420 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।

पंत ने बताया कि इस मामले में सल्ट थाने में अभियोग पंजीकृत कर नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस टीम में आरक्षी सुरेश चंद्र, भूपेंद्र पाल, मनमोहन व होमगार्ड मनोज शर्मा मौजूद रहे।