Video: सास को दिल दे बैठी बहू, शारीरक संबंध बनाने को करती है मजबूर, पीड़िता ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
बुलंदशहर/लखनऊ। यूपी के बुलंदशहर में समलैंगिकता का एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। यहां एक लेस्बियन बहू अपनी सास से ही इश्क लड़ा बैठी और शारीरिक संबंध बनाने के लिए बहू सास को मजबूर करने लगी। इतना ही नहीं बहू अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती और उसे तलाक देना चहती है।
बहू की इस हरकत से परेशान होकर सास अपनी लेस्बियन बहू की शिकायत लेकर पुलिस कार्यालय पहुंच गई। महिला का सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो लेस्बियन बहू से पीड़ित सास का है। दावा है की बुलंदशहर में एक बहू को अपनी सास से प्यार हो गया।
अब बहू अपनी सास को अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रही है। पति ने आपत्ति की तो उसे झूठे केस और जान से मारने की धमकी दी। वह सास और ससुर को अकेले में मिलने भी नहीं दे रही है। उसने अपने पति से भी तलाक मांगा ताकि वह सास से शादी कर सके। वहीं मायके वालों इस पूरा मामले से यह कहते हुए किनारा कर लिया कि अब ये लड़की आप लोगों की टेंशन है, आप ही संभालो इसे।
सास को दिल दे बैठी बहू, शारीरक संबंध बनाने को करती है मजबूर, पीड़िता ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार pic.twitter.com/TX9bmwmdpD
— Amrit Vichar (@AmritVichar) April 27, 2024
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: नेताओं के इस काम से हो रहा नुकसान, इप्सेफ ने जारी की अपील, कहा- न करें ऐसा काम