संभल : बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबकर मासूम की मौत

संभल : बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबकर मासूम की मौत

संभल, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के दहेली में गांव का पानी सोखने के लिए खोदे गए 10 फीट गहरे गड्ढे में भरे बारिश के पानी में डूबकर सोमवार को 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पड़ोस में गई मां की तलाश में बच्ची घर से निकल गई थी। ग्रामीणों ने गड्ढे में से शव …

संभल, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के दहेली में गांव का पानी सोखने के लिए खोदे गए 10 फीट गहरे गड्ढे में भरे बारिश के पानी में डूबकर सोमवार को 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पड़ोस में गई मां की तलाश में बच्ची घर से निकल गई थी। ग्रामीणों ने गड्ढे में से शव को निकाला। ग्रामीण सनी उर्फ बाबू, पुत्र अमोद राघव की पत्नी मीनाक्षी पड़ोस में गई थी।

पिता और दादी उषा के साथ 4 वर्षीय वैष्णवी थी। वैष्णवी ने पिता से पूछा मां कहां गई है? पिता ने कहा कि मम्मी मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने गई है। दादी और पिता की निगाह से बचकर वैष्णवी घर से चामुंडा मंदिर की तरफ निकल पड़ी। मिट्टी गीली होने से वैष्णवी का पैर फिसल गया और वह पानी से भरे गड्ढे में डूब गई। जब मीनाक्षी घर लौटी और बेटी को खोजा तो सास ने कहा कि वैष्णवी बाहर खेल रही होगी।

काफी तलाश करने बाद भी नहीं बेटी के नहीं मिलने पर मीनाक्षी ने पति को फोन करके बताया कि वैष्णवी घर पर नहीं है। सनी को गांव के बाहर बने गड्ढे के पानी में वैष्णवी का चप्पल तैरता मिला। सनी ने घर फोन करके परिवार के लोगों को बुलाया और गड्ढे के पानी कम कराकर एक युवक ने गड्ढे में घुसकर देखा तो वैष्णवी का शव नीचे मिट्टी में दबा था। बच्ची का शव देखकर मां बेहोश हो गई।