अयोध्या: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने किया रामलला का दर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अयोध्या,अमृत विचार। भव्य मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठित होने के बाद हर कोई अपने आराध्य की एक झलक पाने के लिए अयोध्या पहुंच रहा है। इसी क्रम में सोमवार को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने रामलला का दर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रभु का दर्शन कर जीवन धन्य हो गया। 

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन अपनी पत्नी के साथ महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से प्रोटोकॉल के तहत राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे। एयरपोर्ट पर राम मंदिर को लेकर लंबे वक्त तक चले संघर्ष में अपनी भूमिका का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुझे आशा थी कि एक समय ऐसा आएगा जब प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: गुंगवाछ हत्याकांड में नहीं दर्ज हो सकी गवाही

संबंधित समाचार