बदायूं: 85 प्लस आयु वर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने मतपत्र से किया मतदान

बदायूं: 85 प्लस आयु वर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने मतपत्र से किया मतदान

बदायूं, अमृत विचार। 85 प्लस और दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया जा रहा है। अब तक 185 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इस कार्य में लगीं  25 टीमें काम कर रहीं हैं।

जनपद में दिव्यांग और 85 प्लस के 192 मतदाताओं ने फार्म-12 डी पर आवेदन किया था, जिसमें 23-बदायूं की 04 विधानसभाओं में 122 मतदाता एवं 24-आंवला की दो विधानसभाओं में 70 मतदाता थे। समस्त पोलिंग पार्टियों द्वारा इन मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान कराया गया। शाम तक सभी पार्टियों ने डाले गये मतपत्र कोषागार में जमा करा दिये। 

बदायूं विधानसभा की चारों विधानसभाओं में 118 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इनमें 43 मतदाता 85 प्लस और 75 मतदाता पीडब्ल्यूडी मतदाताओं ने वोट डाला। वहीं आंवला लोकसभा की दो विधानसभाओं में 65 वोट पड़े हैं। इनमें 15 मतदाता-85 प्लस, 50 मतदाता पीडब्ल्यूडी शामिल हैं। वहीं दो मीडियाकर्मी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है।

ये भी पढे़ं- बदायूं: बीच बाजार शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख