बरेली: इंस्टाग्राम पर किशोरी की फोटो डालकर फेक ID बनाना पड़ा महंगा, रिपोर्ट दर्ज 

बरेली: इंस्टाग्राम पर किशोरी की फोटो डालकर फेक ID बनाना पड़ा महंगा, रिपोर्ट दर्ज 

बरेली, अमृत विचार: प्रेमनगर थाना क्षेत्र की एक किशोरी का फोटो इंस्टाग्राम पर लगाकर फेक आईडी बना ली। फेक आईडी से उसके परिचितों को भी फालो किया जा रहा है, जिससे उसकी बदनामी हो रही है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

15 साल की किशोरी ने बताया कि उसने एक इंस्टाग्राम आईडी पर अपना फोटो देखा। उसके फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई थी। इतना ही नहीं फेक आईडी से उसके सभी परिचितों को फालो किया जा रहा है। इसकी वजह से वह परेशान है। किशोरी ने पहले पुलिस से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई तो एसएसपी से शिकायत की तो रिपोर्ट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें- बरेली: वाणिज्य विभाग की टीम ने बंडा में मारा छापा, 62 लाख की कर चोरी पकड़ी