बहराइच में सड़क पर खड़ी बस में लगी आग, अयोध्या के लिए होना था रवाना
बहराइच, अमृत विचार। शहर के झिंगहाघाट के पास एक प्राइवेट बस में बृहस्पतिवार रात आठ बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। दमकल के दो वाहनों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
इलाहाबाद बस ट्रांसपोर्ट कंपनी की ओर से शहर में बसें बुकिंग की जाती है। बस संख्या यूपी 70 ईटी 7877 टूरिस्ट बस है। इस बस की बुकिंग शुक्रवार को अयोध्या जाने के लिए हुआ था। इसके लिए बस की साफ सफाई गुरुवार रात को की गई। इसके बाद बस को प्राईवेट बस स्टैंड से 100 मीटर पहले शहर में खड़ी कर दी गई। रात आठ बजे अज्ञात कारणों से बस में आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल विभाग को सूचना दी गई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी गेंदा लाल, विशाल गौड़, रामानुज और सरफराज की टीम मौके पर पहुंची। दमकल के दो वाहनों ने आग पर काबू पाया। नानपारा प्राइवेट बस यूनियन के महामंत्री साहब जैदी ने बताया कि बस में अज्ञात कारणों से आग लगी है। बस के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि आग काफी भयानक थी, लेकिन समय रहते काबू पा लिया गया।
ये भी पढ़ें -सर्व समाज का हित कर रही बीजेपी, बोले असीम अरुण, कहा-सबका साथ-सबका विकास पर हम कर रहे काम
