अमेरिका में बढ़ रहा ओमीक्रोन का अटैक, कई राज्यों में सामने आए मामले

अमेरिका में बढ़ रहा ओमीक्रोन का अटैक, कई राज्यों में सामने आए मामले

न्यूयॉर्क, अमेरिका। अमेरिका इस सप्ताह के मध्य से पहले कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से अछूता था, लेकिन बृहस्पतिवार को कम से कम पांच राज्यों में वायरस के इस नए स्वरूप की पुष्टि हुई। इससे एक बार फिर यह साबित हुआ है कि यह वायरस अपने स्वरूप में परिवर्तन कर तेजी और आसानी से …

न्यूयॉर्क, अमेरिका। अमेरिका इस सप्ताह के मध्य से पहले कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से अछूता था, लेकिन बृहस्पतिवार को कम से कम पांच राज्यों में वायरस के इस नए स्वरूप की पुष्टि हुई। इससे एक बार फिर यह साबित हुआ है कि यह वायरस अपने स्वरूप में परिवर्तन कर तेजी और आसानी से दुनिया में फैल सकता है।

कैलिफ़ोर्निया में पहला ज्ञात मामला सामने आने के ठीक एक दिन बाद जांच से पता चला कि ओमीक्रोन ने न्यूयॉर्क शहर में कम से कम पांच लोगों को संक्रमित किया, साथ ही मिनेसोटा का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया, जिसने नवंबर के अंत में मैनहट्टन में एक सम्मेलन में भाग लिया था।

अधिकारियों ने हाल में दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर गई कोलोराडो की एक महिला के संक्रमित होने की सूचना दी। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि टीका नहीं लगवाने वाले हवाई के एक व्यक्ति में भी ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है, जो हाल में कहीं यात्रा पर नहीं गया था। विशेषज्ञ अभी इस बात का अध्ययन कर रहे हैं कि ओमीक्रोन कितना संक्रामक और खतरनाक है। अमेरिकी राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि, संक्रमितों में कुछ ऐसे लोग शामिल थे जो हाल में घर से दूर यात्रा पर नहीं गए थे, इसका मतलब है कि वायरस का यह स्वरूप पहले से ही अमेरिका के कुछ हिस्सों में फैल चुका था।

इसे भी पढ़ें…

राजदूत संधू बोले- कोविड-19 चुनौतियों के बावजूद भारत-अमेरिका के संबंध नए मुकाम पर पहुंचे

ताजा समाचार

सीतापुर: सॉफ्टवेयर अपडेट होने से दो दिन बाधित रहेगा डीएल बनाने का कार्य 
Unnao: डीआरएम को अचानक सामने खड़े देख सकते में स्टाफ...रात्रिकालीन औचक निरीक्षण पर अजगैन रेलवे स्टेशन पहुंचे उच्चाधिकारी
Lucknow University में बढ़ गई UG- PG में प्रवेश के लिए आवेदन की डेट, केन्द्रीयकृत प्रवेश प्रणाली भी लागू
मुरादाबाद : डोमिनोज फ्रेंजाइजी की लापरवाही आई सामने, ग्राहक को वेज की जगह भेज दिया नॉनवेज पिज्जा...हंगामा
Kannauj: युवक का खेत में शव मिलने से फैली सनसनी...घर से सब्जी लेने के लिए निकला था, परिजन रो-रोकर बेहाल
बदायूं: गन्ना उपायुक्त ने किया गन्ना सर्वेक्षण का निरीक्षण, कीट रोग से बचाव के बताए उपाय