बहराइच: नगर पालिका के डंप कूड़ा में लगी आग, धुएं से सांस लेना मुश्किल
बहराइच, अमृत विचार। शहर से निकलने वाला कूड़ा गुल्लाबीर कालोनी के निकट डंप किया जा रहा है। इस कूड़े के ढेर में शुक्रवार देर रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसके चलते पर्यावरण प्रदूषण को खतरा बढ़ गया है।
नगर पालिका परिषद बहराइच की से शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कूड़े का उठान किया जा रहा है। इसके बाद कूड़ा गुल्लाबीर कालोनी और गुल्लबीर मंदिर के निकट डंप किया जा रहा है। इस समय काफी मात्रा में कूड़ा डंप था। कूड़े से उठ रही सड़ांध के चलते मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ वहां रह रहे लोगों को सांस तक लेने में दिक्कत हो रही है।
शुक्रवार रात को अचानक डंप कूड़े के ढेर में आग लग गई। जिसके चलते आग की लपटें उठने लगीं। आसपास के लोगों में दहशत का माहौल रहा। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि कूड़ा निस्तारण के लिए एक सुरक्षित स्थान निर्धारित किया जाए। जिससे मोहल्ले के लोगों को दिक्कत न हो। इस मामले में नगर पालिका की ईओ प्रमिता सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी नहीं है। जानकारी कर जांच की जाएगी कि कैसे आग लगी।
ये भी पढ़ें -shahabad crime news: शराब सेल्समैन की आंख में मिर्च झोंक झोला छीन ले गए बदमाश, सिर पर डंडे से किये कई वार
