मुरादाबाद : डोमिनोज फ्रेंजाइजी की लापरवाही आई सामने, ग्राहक को वेज की जगह भेज दिया नॉनवेज पिज्जा...हंगामा
मुरादाबाद, अमृत विचार। देश की नामी कंपनी ने वेज पिज्जा की जगह नॉनवेज पिज्जा दे दिया। जिसके बाद ग्राहक भड़क गया। उसने कंपनी के आउटलेट पर जाकर हंगामा किया।
शुक्रवार की रात एक ग्राहक ने बुद्धि विहार स्थित एक डोमिनोज़ से वेज पिज्जा मंगाया। कुछ देर बाद डिलीवरी बॉय पिज्जा लेकर पहुंचा। ग्राहक ने पिज्जा खोल कर देखा तो वह वेजीटेरियन की जगह नॉनवेज पिज्जा निकला। जिस पर ग्राहक भड़क गया और वह अपने साथियों को लेकर आउटलेट पर पहुंचा। ग्राहक अमित शर्मा का आरोप था कि उसने वेज पिज्जा मंगाया था। लेकिन कंपनी द्वारा नॉनवेज पिज्जा भेज दिया गया।
ग्राहक का आरोप था कि जो पिज्जा उसके पास पहुंचा था उसे पर वेज का स्टीकर लगा था। लेकिन अंदर नॉनवेज पिज़्ज़ा निकला। जिसको लेकर पिज्जा आउटलेट के बाहर काफी हंगामा हुआ।
