Kanpur News: पोस्टमार्टम हाउस शवों से पटा...गश खाकर गिरे डॉक्टर, प्रभारी भी बीमार, जिलाधिकारी से रैन बसेरा की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर का पोस्टमार्टम हाउस शवों से पटा पड़ा है

कानपुर, अमृत विचार। शुक्रवार को शहर में अलग-अलग स्थानों पर नौ अज्ञात शव मिले। तीन दिन में 30 शव मिल चुके हैं। पोस्टमार्टम जल्दी कराने के लिए शुक्रवार को तीन अतिरिक्त डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान पतारा सीएचसी के डॉ अश्विनी कुमार बाघमारे गश खाकर गिर पड़े वहीं पोस्टमार्टम प्रभारी नवनीत चौधरी की हालत बिगड़ गई। 

तीन दिनों से शहर में अलग-अलग स्थानों पर इतने शव मिले हैं कि पोस्टमार्टम हाउस में अब इन्हें रखने तक कि जगह नहीं बची है। बुधवार से लेकर शुक्रवार रात तक कुल 30 शव मिले थे। नियामानुसार अज्ञात शव 72 घंटे तक रखना जरूरी है। इसलिए शवों की बाढ़ लगती जा रही है। अज्ञात शवों को रखने के लिए पोस्टमार्टम हाउस में जगह नहीं बची है।

इसके लिए पोस्टमार्टम प्रभारी डॉ नवनीत चौधरी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को इस समस्या को लेकर फोन किया और जिलाधिकारी से लावारिस शवों को रखने के लिए रैन बसेरा दिलाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: अब ऑनलाइन होगी गवाही, कोर्ट जाने की जरूरत नहीं...इस तरह उठाएं सुविधा का लाभ

संबंधित समाचार