अमेठी: सपा कार्यालय पर मनाया गया किसान स्मृति दिवस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमेठी। समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार लखीमपुर किसान स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष राम उदित यादव की अगुवाई में सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर लखीमपुर के किसानों के साथ हुई बर्बरता को याद किया। विदित हो कि लखीमपुर खीरी में भाजपा …

अमेठी। समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार लखीमपुर किसान स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष राम उदित यादव की अगुवाई में सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर लखीमपुर के किसानों के साथ हुई बर्बरता को याद किया।

विदित हो कि लखीमपुर खीरी में भाजपा मंत्री के बेटे द्वारा किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया था। जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इसे न भूलेंगे और न ही भूलने देगें का संकल्प लिया है। जिसे प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी कार्यालय पर प्रत्येक माह को 3 तारीख को मनाने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव, जिला सचिव डॉ सी पी यादव, राकेश कौहार, जिला मीडिया प्रभारी राम केवल यादव, विसअ गिरीश यादव, सूबेदार यादव, भोला यादव, शंकर यादव, जुबेर अहमद, देवी शरण यादव, दीप प्रकाश तिवारी आदि सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौत, तीन जख्मी

हर्रई नहर पुल के पास जपरा तिराहे पर दो बाइकों में शुक्रवार की देर शाम आमने-सामने ज़ोरदार टक्कर हो गई। जिसके चलते बाप-बेटे की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि टड़ियावां थाने के लालपुर भैसरीं निवासी 39 वर्षीय दिनेश शुक्रवार को अपने 17 वर्षीय पुत्र रिंकू के साथ बाइक पर सवार होकर केनरा बैंक जा रहा था…पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-हरदोई: सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौत, तीन जख्मी

संबंधित समाचार