हल्द्वानी: भू कानून लागू करने की मांग, धरने पर बैठे उक्रांद कार्यकर्ता

हल्द्वानी: भू कानून लागू करने की मांग, धरने पर बैठे उक्रांद कार्यकर्ता

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में भू कानून लागू करने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरने पर बैठे पदाधिकारियों ने कहा कि उत्तराखंड में पलायन और बेरोजगारी चरम पर है। लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने जल्द से जल्द भू कानून …

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में भू कानून लागू करने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरने पर बैठे पदाधिकारियों ने कहा कि उत्तराखंड में पलायन और बेरोजगारी चरम पर है। लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने जल्द से जल्द भू कानून लागू करने और स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की है।

केंद्रीय उपाध्यक्ष भुवन जोशी और केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहा कि चुनावी साल होने की वजह से आज देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित करने पहुंच रहे हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर राज्य की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए खोखली घोषणाएं करने का आरोप लगाया।

इस मौके पर पार्षद रवि वाल्मीकी, एनडी तिवारी, भावना, दिनेश चंद्र नौटियाल, नरेंद्र कुमार पांडे, रमेश पाठक, रमेश जलाल, उत्तम बिष्ट, गोविंद सिंह, मो. फुरकान, कार्तिक उपाध्यय, जीवन कुमार, विशाल कुमार, आयुष, नागेन्द्र आदि रहे।