बसपा नेता समेत तीन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, जानें पूरा मामला

बसपा नेता समेत तीन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, जानें पूरा मामला

लखनऊ। कौशांबी के व्यापारी को बसपा का टिकट दिलाने का झांसा देकर 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस कमिश्नर से मिल कर तीन दिसंबर को शिकायत की थी। जांच के बाद रविवार को इस मामले में बसपा के सिराथू विधानसभा अध्यक्ष नन्हे पासी, भास्कर और सुरेन्द्र के खिलाफ धोखाधड़ी …

लखनऊ। कौशांबी के व्यापारी को बसपा का टिकट दिलाने का झांसा देकर 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस कमिश्नर से मिल कर तीन दिसंबर को शिकायत की थी। जांच के बाद रविवार को इस मामले में बसपा के सिराथू विधानसभा अध्यक्ष नन्हे पासी, भास्कर और सुरेन्द्र के खिलाफ धोखाधड़ी मुकदमा दर्ज किया गया है। कौशांबी निवासी मो. फरीद खां के मुताबिक वर्ष 2012 में उन्होंने सिराथू विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

वर्ष 2017 में हुए चुनाव के लिए फरीद ने बसपा से सम्पर्क किया था, लेकिन उनसे रुपये देने के बाद भी टिकट नहीं दिया गया था। फरीद के मुताबिक इस बार भी वह टिकट के लिए प्रयासरत थे। 21 नवंबर को उन्हें कॉल कर बसपा का टिकट दिलाने का दावा किया गया था। बात करने वाले शख्स ने बताया था कि पिछली बार आपके साथ धोखा हो गया था। इस बात की जानकारी हमें हैं। इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सिराथू सीट से आपका टिकट केवल 70 लाख रुपये में फाइनल कर दिया जाएगा।

फरीद के मुताबिक फोन करने वाले ने दावा किया था कि मौजूदा वक्त में टिकट के लिए तीन करोड़ रुपये देने पड़ रहे हैं। लेकिन आप 30 लाख रुपये पहले दे दीजिए। वहीं, बचे हुए रुपये कुछ वक्त बाद दीजिएगा। ठग की बात पर भरोसा कर फरीद आशियाना स्थित पार्टी के मंडल कार्यालय पहुंच गए थे। जहां उनसे 30 लाख रुपये लिए गए। इसके साथ ही उन्हें बसपा के लेटरहेड की हूबहू कॉपी दी गई। जिसमें टिकट पक्का किए जाने की बात लिखी थी। लेकिन बाद में पता चला कि ठगी हुई है।

कागज लेने के बाद फरीद ने परिचितों से बात की तो उन्हें ठगों के जाल में फंसने का पता चला। इसके बाद फरीद ने पार्टी नेताओं से मिल कर शिकायत की थी। उन्हें भरोसा दिया गया था कि एक हफ्ते के अंदर आरोपियों को तलाश कर रुपये वापस करा दिए जाएंगे। लेकिन यह वक्त भी गुजर गया।

यह भी पढ़ें:-बरेली: अफसरों के दावे झूठे, घर बैठे आधार संशोधन की सुविधा धड़ाम

ताजा समाचार

मुरादाबाद : सपा सांसद डॉ. एसटी हसन के नर्सिंग होम में घुसी पुलिस, लगाए गंभीर आरोप...वीडियो वायरल
कासगंज में बड़े पैमाने पर चल रहा खनन का अवैध कारोबार, ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
बहराइच: लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को स्कूल में प्रवेश करने से रोका, प्रधानाचार्य ने जारी किया तुगलकी फरमान
'OTT मंचों पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार के पास जाएं', याचिकाकर्ता से सुप्रीम कोर्ट ने कहा
मुरादाबाद: वोटिंग में बुजुर्गों और दिव्यांगों को न हो दिक्कत, पोलिंग बथों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था
यूएई में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की दी सलाह