जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर नकेल कसते सुरक्षा बलों के जवान, सोपोर में आतंकवादी, उसका सहयोगी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर उप जिला में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी तथा तलाश अभियान के दौरान एक सक्रिय आतंकवादी तथा उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से सोपोर के निंगली क्षेत्र में अभियान चलाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। …

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर उप जिला में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी तथा तलाश अभियान के दौरान एक सक्रिय आतंकवादी तथा उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से सोपोर के निंगली क्षेत्र में अभियान चलाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “सोपोर के निंगली क्षेत्र में आतंकवादी की उपस्थिति के संबंध में पुख्ता सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस, 52 राष्ट्रीय राइफल (आरआर) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 177 बटालियन ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। तलाश अभियान के दौरान, आतंकवादी और उसके सहयोगी को चुनौती दी गई।

इस दौरान दोनों ने भागने की कोशिश की लेकिन सतर्क जवानों ने इन्हें पकड़ लिया।” उन्होंने बताया कि पकड़े गए आतंकवादी की पहचान सोपोर के काबू मोहल्ला आरामपोरा निवासी तौफीक काबू और उसके सहयोगी तकियाबल बिलाल अहमद कालू के रूप में हुई है। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों ने रविवार को शोपियां जिले में लश्कर ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।

संबंधित समाचार