जमीन से आकाश तक सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार, 25 दिसंबर पीएम मोदी करेंगे राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का लोकार्पण

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: 25 दिसंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। साथ ही एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने के इंतजाम किये गये हैं। कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये हैं। राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल की सुरक्षा में जमीन से लेकर आसमान तक का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है।

MUSKAN DIXIT (82)

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए शहर के प्रमुख मार्गों, कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जाएगी। ड्रोन कैमरों की मदद से पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों को चप्पे-चप्पे पर लगाया गया है। जिससे हर गतिविधि पर नजर बनी रहे। सुरक्षा व्यवस्था के तहत छह हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इनमें 24 कंपनियां पीएसी की शामिल होंगी, जबकि पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी मोर्चा संभालेंगे।

MUSKAN DIXIT (83)

एलआइयू की टीमें खुफिया सूचनाओं पर लगातार नजर रखेंगी। सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को भी भीड़-भाड़ वाले इलाकों, बाजारों और प्रवेश मार्गों पर तैनात किया जाएगा, ताकि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा सके। कार्यक्रम स्थल के आसपास यातायात व्यवस्था को भी विशेष रूप से नियंत्रित किया जाएगा। वीआइपी मूवमेंट के दौरान वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है, जिससे आमजन को असुविधा न हो। प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे तय किए गए मार्गों और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। यही नहीं, प्रेरणा स्थल पर काम करने वाले हर व्यक्ति का सत्यापन करवाया गया है। उसी के बाद उनकी आइडी बनाकर दी जाएगी तभी वह काम करेंगे।

MUSKAN DIXIT (84)

सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी

सोशल मीडिया पर भी 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी। सभी मीडिया प्लेटफार्म पर फैलने वाली अफवाहों और आपत्तिजनक पोस्ट पर विशेष नजर रखी जा रही है। साइबर सेल को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी भ्रामक सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। कार्यक्रम को देखते हुए खूफिया एजेंसी भी अलर्ट मोड पर हैं। पहले से उन्होंने नजर रखना शुरू कर दिया है। अगर किसी पर शक है, तो उसके खिलाफ जांच की जा रही है। कुछ भी संदेह होता है तो उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जा सके।

MUSKAN DIXIT (85)

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां की गई हैं। सुरक्षा बलों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे सतर्कता बरतें। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

- बबलू कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लखनऊ।

संबंधित समाचार