CDS जनरल बिपिन रावत की शहादत के बहाने कांग्रेस को घेर गए मुख्यमंत्री धामी, बोले- देश शोक में था और जश्न मना रहे थे कांग्रेसी

CDS जनरल बिपिन रावत की शहादत के बहाने कांग्रेस को घेर गए मुख्यमंत्री धामी, बोले- देश शोक में था और जश्न मना रहे थे कांग्रेसी

हल्द्वानी, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव नजदीक हों और राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी न करें, ऐसा कैसे हो सकता है। हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 13 सैन्य अधिकारियों की बलिदान के बाद अब उत्तराखंड में शहादत के नाम पर राजनीति भी शुरू हो गई है। रविवार को हल्द्वानी के ऊंचापुल …

हल्द्वानी, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव नजदीक हों और राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी न करें, ऐसा कैसे हो सकता है। हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 13 सैन्य अधिकारियों की बलिदान के बाद अब उत्तराखंड में शहादत के नाम पर राजनीति भी शुरू हो गई है।

रविवार को हल्द्वानी के ऊंचापुल स्थित रामलीला मैदान में भाजपा की जनसुझाव यात्रा को हरी झंडी दिखाने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीडीएस बिपिन रावत की शहादत के बहाने कांग्रेस को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जनसभा को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का नाम लिए बगैर तंज कसा।

मुख्यमंत्री को सुनने पहुंचे पूर्व सैनिक और भाजपा कार्यकर्ता।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ देश शोक में था तो वहीं कांग्रेस के लोग महोत्सव मना रहे थे। प्रदेश में बढ़ते अ‍वैध खनन के सवाल पर भी मुख्यमंत्री कांग्रेस पर तंज कसने से नहीं चूके। उन्होंने हंसते हुए सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली की कहावत तक कह डाली।