कुवैत जाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री वीना को नहीं मिली अनुमित, बोलीं- केंद्र सरकार ने जाने से रौका

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कोच्चि। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने उन्हें कुवैत जाने की अनुमति नहीं दी। जॉर्ज ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य कुवैत की एक इमारत में आग लगने की दुखद घटना से प्रभावित केरलवासियों के लिए राहत प्रयासों में समन्वय करना था। 

जॉर्ज ने बृहस्पतिवार रात संवाददाताओं से कहा, ''हमने केंद्र सरकार से कुवैत जाने की अनुमति मांगी थी ताकि हम इस घटना से प्रभावित अपने लोगों के साथ खड़े हो सकें और वहां की गतिविधियों में समन्वय कर सकें। हमें अनुमति नहीं दी गई।'' आग लगने की घटना में 49 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 40 भारतीय हैं। इन 40 भारतीयों में से 23 केरल से थे। 

राज्य सरकार ने घायलों के इलाज और मृतकों के शवों को वापस लाने सहित राहत कार्यों में मदद के लिए जॉर्ज को कुवैत भेजने का फैसला किया था। जॉर्ज, विदेश मंत्रालय से अनुमति की उम्मीद में हवाई अड्डे पर कथित रूप से घंटों इंतजार करती रहीं। 

यह भी पढ़ें- PM मोदी जी7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली पहुंचे, वैश्विक नेताओं से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता 

संबंधित समाचार