अमेरिकी नौसेना ने ओमान में जलते हुए जहाज से तस्करों को बचाया, 1.47 करोड़ अमेरिकी डॉलर मादक पदार्थ जब्त
दुबई। अमेरिकी नौसेना ने ओमान के तट पर एक जलते हुए जहाज से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले पांच संदिग्ध ईरानियों को बचाने का दावा किया है। अमेरिकी नौसेना ने गुरुवार को उस जहाज को दिखाने वाला एक हवाई निगरानी फुटेज जारी किया। यह हादसा ओमान की खाड़ी में बुधवार को हुआ जब तस्करों …
दुबई। अमेरिकी नौसेना ने ओमान के तट पर एक जलते हुए जहाज से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले पांच संदिग्ध ईरानियों को बचाने का दावा किया है। अमेरिकी नौसेना ने गुरुवार को उस जहाज को दिखाने वाला एक हवाई निगरानी फुटेज जारी किया। यह हादसा ओमान की खाड़ी में बुधवार को हुआ जब तस्करों ने जहाज में रखी हुई मादक पदार्थों की खेप में आग लगा दी। हालांकि, एक तस्कर लापता बताया जा रहा है।
तस्करों द्वारा जहाज में आग लगाए जाने के बाद उसमें से धुंआ उठने लगा और एक विस्फोट भी हुआ। यूएसएस सिरोक्को पर मौजूद नौसेना के जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तस्करों को बचा लिया। अमेरिकी नौसेना के जवानों ने जहाज से 1,745 किलोग्राम हशीश, 500 किलोग्राम मेथामेफ्टामाइन और 30 किलोग्राम हेरोइन जब्त की, जिसकी कीमत 1.47 करोड़ अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है। पांचों तस्कर ईरान के नागरिक बताए जा रहे हैं। प्राथमिक उपचार के बाद पांचों को ओमान में अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। ईरान ने इस घटना को लेकर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
