बिग बी बने कार्तिक के 'साइलेंट वॉक' के फैन... KBC पर की 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के आइकॉनिक सीन की तारीफ

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के वॉकिंग सीन के फैन हैं। कार्तिक आर्यन की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी का एक आइकॉनिक वॉकिंग सीन एक बार फिर चर्चा में है और इस बार खुद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इसकी वजह बन हैं। सालों पहले फिल्म में दिखा यह शांत लेकिन बेहद असरदार पल अब दोबारा सुर्खियों में आ गया है, जब अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर इस सीन को याद करते हुए कार्तिक आर्यन की तारीफ की।
 
अमिातभ बच्चन ने बातचीत के दौरान इस फिल्म का ज़िक्र करते हुए बताया कि कार्तिक का एक खास शॉट उनके ज़हन में आज भी बसा हुआ है। यह वही आखिरी सीन है, जहां कार्तिक का किरदार बिना एक भी शब्द बोले, सिर्फ खामोशी के साथ वहां से चला जाता है और भावनाएं खुद-ब-खुद सामने आ जाती हैं।
 
अमिताभ बच्चन ने उस पल को याद करते हुए कहा, "मैं आपको बताऊं, मुझे आपका कौन सा शॉट याद है। आप लास्ट शॉट में एकदम सीरियस होकर खड़े होते हो। बस आपको 'ना' बोलना होता है। पर आप 'ना' नहीं बोलते। आप चुप-चाप चलकर आते हो… और निकल जाते हो।" अमिताभ बच्चन की इस टिप्पणी ने दर्शकों के दिल को छू लिया। सोशल मीडिया पर फैंस ने एक बार फिर उस सीन को देखा और उसकी भावनात्मक गहराई की सराहना की। ऐसे दौर में, जहां ज़ोरदार डायलॉग्स और ओवर-द-टॉप क्लाइमेक्स आम हो चुके हैं, कार्तिक का यह साइलेंट मोमेंट यह याद दिलाता है कि कभी-कभी खामोशी ही सबसे ज़्यादा बोलती है। 

संबंधित समाचार