हल्द्वानी: कालाबाजारी में व्यवसायी गिरफ्तार

हल्द्वानी, अमृत विचार। कालाबाजारी के मामले में उत्तर प्रदेश की धामपुर (बिजनौर) पुलिस ने शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी को गिरफ्तार किया है। हल्द्वानी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मल्ला गोरखपुर नवाबी रोड वार्ड 11 निवासी तेल व्यवसायी और बिल्डर संजीव शर्मा पुत्र मुरारी लाल शर्मा के खिलाफ वर्ष 2010 में पेट्रोलियम …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कालाबाजारी के मामले में उत्तर प्रदेश की धामपुर (बिजनौर) पुलिस ने शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी को गिरफ्तार किया है। हल्द्वानी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मल्ला गोरखपुर नवाबी रोड वार्ड 11 निवासी तेल व्यवसायी और बिल्डर संजीव शर्मा पुत्र मुरारी लाल शर्मा के खिलाफ वर्ष 2010 में पेट्रोलियम पदार्थों की कालाबाजारी में संजीव शर्मा का एक टैंकर यूपी में पकड़ा गया था। तब से मामले की जांच चल रही है।

आरोप है कि इसके बाद से पंप स्वामी ने इस केस की ओर कोई ध्यान नहीं दिया और न ही वह पेशी पर गया। इस मामले में कई समन जारी होने के बाद भी संजीव कोर्ट में पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया। गुरुवार सुबह धामपुर पुलिस संजीव के नवाबी रोड स्थित आवास पर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया। जिसके बाद उन्हें कोतवाली लाया गया और यहां सूचना दर्ज कराने के बाद पुलिस संजीव को अपने साथ धामपुर ले गई।

अपनी ही कार से गये संजीव

हल्द्वानी। धामपुर पुलिस निजी कार से संजीव शर्मा को कोतवाली लेकर पहुंची, लेकिन जब कोतवाली से धामपुर ले जाने की बात हुई तो संजीव ने पुलिस की गाड़ी से जाने से इंकार कर दिया। इसको लेकर करीब एक घंटे तक हल्द्वानी कोतवाली में माथा-पच्ची चलती रही। संजीव की जिद थी कि वे अपनी ही कार से जाएंगे, जिसके बाद घर से उनकी कार कोतवाली पहुंची, जिसकी स्टेयरिंग धामपुर के दरोगा ने थामी और फिर संजीव अपनी ही कार से गये।

ताजा समाचार

बरेली: हम माफिया का राम नाम सत्य करेंगे, आप पीएम के हाथ मजबूत करें- मुख्यमंत्री योगी
‘इंडिया’ गठबंधन का प्रधानमंत्री सबको समान भाव से देखेगा, चुनाव के बाद साथ आएंगे सभी विपक्षी दल: शशि थरूर
लखनऊ: रेल यात्रियों को अब सफर के दौरान पानी की कमी से नहीं पड़ेगा जूझना, रेलवे की यह सुविधा लाएगी रंग, जानिए
नैनीताल: दिल्ली से घूमने आए पर्यटक ने साथी को मारी बोतल, घायल
पीलीभीत: आबादी में पहुंचा तेंदुआ, ग्रामीणों ने दौड़ाया...स्कूल कराया बंद, टीम पहुंची
टी20 विश्व कप में 'इंपैक्ट प्लेयर' नहीं होने से कप्तानों को रणनीतिक के साथ सोचना पड़ेगा : मिचेल स्टार्क