गर्मियों की छुट्टियों में उत्तराखंड के इन 10 पर्यटन स्थलों की सैर बना देगी आपका दिन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। दौड़ती भागती जिंदगी के बीच सुकून के पल मिल जाएं तो क्या कहने। ऐसे में अगर ये सूकुन के पल पहाड़ की वादियों और हरे भरे जंगल के बीच हों तो क्या कहने। दरअसल घर और ऑफिस के बीच उलझी जिंदगी कई बार ऐसे पलों की तलाश में होती है जहां केवल …

हल्द्वानी, अमृत विचार। दौड़ती भागती जिंदगी के बीच सुकून के पल मिल जाएं तो क्या कहने। ऐसे में अगर ये सूकुन के पल पहाड़ की वादियों और हरे भरे जंगल के बीच हों तो क्या कहने। दरअसल घर और ऑफिस के बीच उलझी जिंदगी कई बार ऐसे पलों की तलाश में होती है जहां केवल और केवल आत्मा का सुकून छुपा होता है। ऐसे में आज हम आपको धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले उत्तराखंड के ऐसे ही खूबसूरत 10 शहरों की सैर करवाने जा रहे हैं। यकीनन अगर आप इन शहरों में अपने खास पलों को बिताने की सोच रहे हैं तो आपका निर्णय गलत नहीं होगा।

देहरादून
देहरादून को उत्तराखंड की राजधानी होने का गौरव प्राप्त है। यह पहाड़ों के आकर्षक दृश्यों से घिरा एक जीवंत शहर है। देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान परिसर समेत कई वाटर फॉल सैलानियों को लुभाते हैं। अधिकतर पर्यटक स्थल सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक खुले रहते हैं। स्थानीय बाजार में सुंदर ऊनी कपड़े, हस्तशिल्प, हथकरघा, जूस, जैम, जेली और कपड़ों की खरीदारी भी सैलानियों को भाती है। यहां की पल्टन बाजार के मोमो भी खूब स्वादिष्ट होते हैं।

नैनीताल की नैनी झील में नौका विहार करते पर्यटक।

नैनीताल
पहाड़ों के बीच नैनी झील की गोद में बसा मनोरम शहर है नैनीताल। यही वजह है कि यहां साल भर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। यहां माल रोड की सैर हो या फिर नैनी झील में नौका विहार, हर पर्यटक की पहली पसंद रहती है। माल रोड पर दुकानों में ऊनी, हस्तशिल्प, आभूषण और स्मृति चिन्ह की खरीदारी के साथ ही प्लैट्स मैदान के पास सजे फड़ भी खरीदारी का केंद्र हैं। इसके अलावा किलबरी, हिमालय दर्शन जैसे ऊंचाई वाले स्थान भी पर्यटकों को खूब भाते हैं।

मसूरी
‘पहाड़ों की रानी’ मसूरी, देहरादून से करीब 38 किमी की दूरी पर स्थित एक मनोरम हिल स्टेशन है। मसूरी के पास मनोहारी केम्प्टी फॉल्स में मस्ती करना पर्यटक नहीं भूलते। यहां आने के लिए अप्रैल से जून सबसे अच्छे महीने हैं। यदि आप बर्फबारी देखना चाहते हैं, तो सर्दियों के महीनों में यात्रा की योजना बनाएं।

पर्यटकों की पहली पसंद ऋषिकेश का लक्ष्मण झूला।

ऋषिकेश
ऋषिकेश की सैर आपको आध्यात्मिक ऊर्जा के संचार से भरने वाली है। प्राचीन मंदिर और लोकप्रिय कैफे ऋषिकेश को उत्तराखंड की सबसे अच्छी जगहों में से एक बनाते हैं। उत्तराखंड में देखने लायक दिलचस्प जगहों में से एक बीटल्स आश्रम है। जब आप शांति से घिरे हों, तो दीवारों पर बने भित्तिचित्रों को अवश्य देखें। ऋषिकेश में राफ्टिंग, गोताखोरी के अनुभव की तलाश और पवित्र गंगा नदी की डुबकी आध्यात्मिकता का एहसास कराती है। यहां यात्रा करने का सबसे अच्छा समय अगस्त से अक्टूबर तक है।

रानीखेत में मौजूद मनोहारी घास के मैदान।

रानीखेत
उत्तराखंड में देखने लायक जगहों में से एक है रानीखेत। ब्रिटिश काल की खूबसूरत पत्थर की इमारतें इस छोटे से शहर का आकर्षण बढ़ा देती हैं। रानीखेत और उसके आस-पास कई खूबसूरत मंदिर भी हैं जो बहुत ही आकर्षक हैं। रानीखेत में कई छोटे स्थानीय ऑफ-रोड ट्रेकिंग मार्ग हैं जो पर्यटकों को खूब लुभाते हैं। शुरुआती सर्दियां, सितंबर से नवंबर तक रानीखेत घूमने का सबसे अच्छा समय है।

हरिद्वार
हिंदू तीर्थयात्रा नगरी के रूप में हरिद्वार की विशेष मान्यता है। यहां हर की पौड़ी घाट समेत कई मनोरम घाट हैं। जिनमें पर्यटक पवित्र गंगा में डुबकी लगाने पहुंचते हैं। हरिद्वार की सैर का सबसे अच्छा समय अगस्त से अक्टूबर के ठंडे महीनों के बीच है।

औली में बर्फ से लकदक पहाड़ियां पर्यटकों को कराती हैं सुकून का एहसास।

औली
औली भारत का स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग हब है। आप यहां स्कीइंग में हाथ आजमा सकते हैं। खेल सीखने के लिए अलग-अलग कोर्स हैं। यहां पर्वतारोहण में अपनी चाट का प्रयास करें और आपके पास एक अविस्मरणीय अनुभव होगा। आप साल में कभी भी औली जा सकते हैं। हालाँकि, सर्दियां बेहद ठंडी हो सकती हैं।

लैंसडाउन
लैंसडाउन भारत के सबसे शांत हिल स्टेशनों में से एक है। यहां गढ़वाली संग्रहालय में हथियारों, राइफलों, सेना की वर्दी और बीते दिनों की कुछ दुर्लभ तस्वीरें हैं। संग्रहालय सुबह नौ बजे से दोपहर और दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक खुला रहता है। इस खूबसूरत जगह के जंगल को देखने के लिए आप जंगल की पगडंडी पर भी जा सकते हैं। गर्मी के मौसम के अलावा जुलाई से सितंबर घूमने का सबसे अच्छा समय है।

चमोली
चमोली को मंदिरों और आकर्षक गढ़वाली परंपराओं के लिए जाना जाता है। चमोली उत्तराखंड का सबसे बड़े जिलों में भी शुमार है। यहां फूलों की घाटी के दीदार के लिए देश-दुनिया से पर्यटक पहुंचते हैं। यहां ट्रेकिंग के अलावा प्रकृति की हसीन वादियों के दीदार किए जा सकते हैं। ग्रीष्म ऋतु की शुरुआत से पहले अक्टूबर से मार्च के बीच मौसम सुहाना रहता है।

जिम कार्बेट पार्क में कुछ इस तरह करते हैं पर्यटक वन्यजीवों के दीदार।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क एक वनाच्छादित वन्यजीव अभयारण्य है। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। पार्क में पक्षियों की करीब 500 प्रजातियां और 400 प्रकार के पेड़ हैं। जंगल सफारी पर जाएं और विदेशी जानवरों को देखें। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी रुचि कहां है। अगर आपको बर्ड वॉचिंग पसंद है तो सर्दियों में एक यात्रा की योजना बनाएं और यदि आप जानवरों को देखना चाहते हैं तो गर्मी सबसे अच्छा समय है।

शहर——– घूमने का समय
देहरादून – मार्च से जून
ऋषिकेश – अगस्त से अक्टूबर
हरिद्वार – अगस्त से अक्टूबर
चमोली – अक्टूबर से मार्च
लैंसडाउन – जुलाई से सितंबर
मसूरी – अप्रैल से जून
नैनीताल – मार्च से जून
रानीखेत – अगस्त से अक्टूबर
औली – सितंबर से नवंबर

संबंधित समाचार