बरेली: एटीएम से नहीं निकला कैश और खाते से कट गए पैसे

बरेली: एटीएम से नहीं निकला कैश और खाते से कट गए पैसे

नवाबगंज, अमृत विचार।  एटीएम से रुपए निकालने गए युवक के रुपए तो नहीं निकले पर उसके खाते से बैंलेंस कटने का मैसेज आ गया। कस्बे के युवक ने घटना की शिकायत बैंक के आलाधिकारियों से की है। नगर की अर्बन बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गए मो कासिम ने बतया कि उसके एटीएम लगाकर …

नवाबगंज, अमृत विचार।  एटीएम से रुपए निकालने गए युवक के रुपए तो नहीं निकले पर उसके खाते से बैंलेंस कटने का मैसेज आ गया। कस्बे के युवक ने घटना की शिकायत बैंक के आलाधिकारियों से की है। नगर की अर्बन बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गए मो कासिम ने बतया कि उसके एटीएम लगाकर दस हजार रुपए भरे।

रूपए भरने के बाद रुपए तो नही निकले इस बीच उनके मोबाइल पर खाते से रुपए निकालने का संदेश आ गया। बैलेंस कटने का मैसेज आने पर वह दंग रह गया। तत्काल मो. कासिम अर्बन बैंक गए और अपनी समस्या बताई। इस पर बैंक प्रबंधक ने खाते की डिटेल लेने के बाद बताया कि रुपए वापस आ जायेगे। मो. कासिम ने बताया कि उसका खाता पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में है।

उसके साथ इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई। मामले की शिकायत पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र भी दर्ज कराई है। यहं से भी उसे 24 घंटे में रुपए वापस आने की बात बताई गई। पीड़ित खाताधारक के मुताबिक यह घटनाक्रम शुक्रवार का है। जिस एटीएम से रुपये निकाले उस बैंक के शाखा प्रबंधक और संबंधित बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से 24 घंटे में रुपये खाते में वापसी आने की बात कही गई। लेकिन शनिवार को 24 घंटे से अधिक का समय गुजरने के बाद भी खाते में रुपए वापस नहीं आए। मो. कासिम ने बैंक के आला अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: बिजली बिल में मूल से ज्यादा ब्याज देख सपाइयों को लगा झटका

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...