भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग को शिफ्ट किया गया नैनी जेल

 कड़ी सुरक्षा में बज्र वाहन से लाये गये नैनी

भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग को शिफ्ट किया गया नैनी जेल

नैनी, प्रयागराज। भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग को शुक्रवार की सुबह करीब 12 से 1.00 के बीच कड़ी सुरक्षा में भदोही से नैनी सेंट्रल लाकर शिफ्ट कर दिया गया। विधायक को कड़ी सुरक्षा में वज्र वाहन से प्रयागराज के नैनी जिला जेल लाया गया। जेल में लाने से पहले अंदर भी कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे। उन्हें जेल जिला जेल के बैरक में पहुंचा दिया गया। माना जा रहा है कि ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया। 

बताते दें कि गुरुवार को भदोही से सपा के विधायक जाहिद बेग ने नंगे पैर अदालत में आत्मसमर्पण किया था। जिसके बाद वहां से कड़ी सुरक्षा में बज्र वाहन से विधायक को प्रयागराज जिला जेल भेजा गया। जहां उन्हें जिला जेल के क्वारंटीन बैरक में भेज दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक भदोही में रहने के दौरान मिलाई, और राजनीतिक ड्रामेबाजी की वजह से उन्हें प्रयागराज शिफ्ट किया गया है।  जाहिद बेग को जिला जेल के क्वारंटीन बैरक में 10 दिनों तक रखा जाएगा । इसके बाद उन्हें किसी बैरक में भेजा जाएगा।

किस मामले में सपा विधायक को हुई जेल

सपा विधायक जाहिद बेग, उनकी पत्नी सीमा बेग और बेटे जाएम बेग के खिलाफ एक नाबालिग लड़की से घर में बाल मजदूरी और एक अन्य नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। जिस मामले सपा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में बेग के बेटे जाएम को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। वहीं पुलिस पत्नी की तलाश कर रही है