KGF 2 ने बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई, 250 करोड़ के पार पहुंची फिल्म

KGF 2 ने बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई, 250 करोड़ के पार पहुंची फिल्म

मुंबई। साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती हुई आगे बढ़ रही है। फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने सिनेमाघरों में 8 दिनों का सफर पूरा कर लिया है लेकिन इसकी कमाई में अभी तक भारी गिरावट देखने को नहीं मिली है। फिल्म ‘केजीएफ 2’ केवल 7 दिनों में 250 करोड़ी …

मुंबई। साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती हुई आगे बढ़ रही है। फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने सिनेमाघरों में 8 दिनों का सफर पूरा कर लिया है लेकिन इसकी कमाई में अभी तक भारी गिरावट देखने को नहीं मिली है।

फिल्म ‘केजीएफ 2’ केवल 7 दिनों में 250 करोड़ी हो गई थी, जिसके बाद ट्रेड एक्सपर्ट्स बोलने लगे थे कि यह फिल्म दूसरा वीकेंड पूरा होते-होते 300 करोड़ हो जाएगी। फिल्म ने 8वें दिन अपने खाते में 13 करोड़ रुपये से ज्यादा जोड़े हैं, जिसके बाद यह 270 करोड़ी होने से केवल 2 कदम दूर रह गई है।

तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है कि केजीएफ 2 ने पहले वीक में बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ डाला था और कोरोना के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया।

पढ़ें- टाइगर श्रॉफ ने ‘Heropanti 2’ के लिए किया खतरनाक स्टंट, एक्टर ने शेयर किया अनुभव