ओवर स्पीडिंग : पेड़ से टकराया अनियंत्रित ट्रक क्लीनर की मौत, चालक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

महराजगंज, रायबरेली, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुबना गांव के पास बने मिक्सर प्लांट के सामने हैदरगढ़ की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, जिससे उसमें सवार क्लीनर की दबकर मौके पर ही मौत हो गई।

बुधवार की देर रात बिहार से ट्रक रायबरेली की तरह जा रहा था, तभी कुबना गांव के पास एक पेड़ से अनियंत्रित होकर टकरा गया। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि ट्रक का आगे का केबिन चकनाचूर हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक में सवार बाराबंकी के मुड़िया डीह निवासी क्लीनर दीपचंद्र की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक विवेक कुमार निवासी हरखड़ा थाना फतेहपुर जिला बाराबंकी भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतक दीपचंद के शव बाहर निकाला और आनन-फानन उसे व घायल चालक विवेक को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए विवेक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि घटना में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

सुलतानपुर: व्यापारी से छिनौती के चार दोषियों को 2 साल की सजा 

संबंधित समाचार