Moradabad: बेकाबू थार का कहर...पांच साल की मासूम की टक्कर लगने से गई जान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कांठ, अमृत विचार। नगर की सैनी धर्मशाला के समीप एक थार गाड़ी के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक पांच वर्षीय बालिका को टक़्कर मार दी। मौके पर एकत्रित भीड़ ने थार चालक एवं उसमें सवार युवकों का घेराव कर दबोच लिया। उपचार के लिए ले मुरादाबाद ले जाते हुए बालिका की मौत हो गई है।

नगर की सैनी धर्मशाला के समीप विवेक कुमार सैनी की पुत्री मिस्ठी घर से चीज लेने सड़क पर आ गई। पट्टीवाला की ओर जा रही थार गाड़ी के चालक ने गलत साइड पर आकर बालिका को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बालिका का सिर फट गया। लहूलुहान बालिका को एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए, जहां उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सक ने मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया है। बालिका को मुरादाबाद ले जाते हुए उसकी मौत हो गई है। वार्ड सभासद शीशपाल सैनी समेत काफी भीड़ एकत्रित हो गई।

 भीड़ ने घेराव कर कार चालक एवं उसमें सवार एक युवक को दबोच कर कार को भी खड़ा कर लिया है। सूचना पर क्राइम इंस्पेक्टर रामनरेश यादव एवं उप निरीक्षक संजीव कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच गए और भीड़ को समझाने का प्रयास किया। कार में सवार चालक एवं युवक एक प्रतिष्ठित ज्वैलर्स परिवार के बताए गए हैं। पुलिस ने कार कब्जे में ले युवकों को हिरासत में ले लिया। कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार