नैनीताल: मुक्तेश्वर, लेटीबूंगा और शशबनी में बनेंगे नये पार्किंग स्थल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। जिले के कई क्षेत्रों में पार्किंग स्थल बनाये जायेंगे। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने पिछले दिनों यहां दौरा करके ये सुविधायें करने को कहा था। जिसके बाद जिलाधिकारी धीराज सिंह ने तत्काल प्रभाव से निर्णय लिया है। 12 जून को मुख्य सचिव डॉ. संधू ने लेटीबूंगा, शशबनी, मुक्तेश्वर क्षेत्रों का भ्रमण …

नैनीताल, अमृत विचार। जिले के कई क्षेत्रों में पार्किंग स्थल बनाये जायेंगे। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने पिछले दिनों यहां दौरा करके ये सुविधायें करने को कहा था। जिसके बाद जिलाधिकारी धीराज सिंह ने तत्काल प्रभाव से निर्णय लिया है।

12 जून को मुख्य सचिव डॉ. संधू ने लेटीबूंगा, शशबनी, मुक्तेश्वर क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने देखा कि यहां पर्यटकों की संख्या अत्यधिक है, जिसके सापेक्ष इन स्थलों में पार्किंग स्थल उपलब्ध नहीं है। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशों के आधार पर समिति का गठन किया गया है।

जिसमें अधीक्षण अभियन्ता, लोनिवि नैनीताल द्वारा नामित अधिशासी, सहायक अभियन्ता, सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं भू-वैज्ञानिक, भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई, हल्द्वानी को नामित किया गया है। समिति पदमपुरी-धानाचूनी, भटेलिया, लेटीबूंगा, शशबनी, मुक्तेश्वर, शीतला क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए इन स्थानों में पॉकेट्स पार्किंग चिन्हित करेगी और आवश्यकतानुसार रोड वाईडजिंग के लिये भी प्रस्ताव उपलब्ध करायेगी। समिति तीन दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

हेलीपैड बनाने के निर्देश
नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने लेटीबूंगा, शशबनी, मुक्तेश्वर क्षेत्रों पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये हेलीकॉप्टर सुविधा को बढ़ावा देने के लिये हेलीपेड बनाये जाने के निर्देश दिये। इसके लिये भी समिति का गठन किया गया है, जो पांच दिन में अपनी रिपोर्ट देगी।