इंग्लैंड दौरे के बीच विराट कोहली को हुआ कोरोना? बीसीसीआई ने दिए निर्देश

इंग्लैंड दौरे के बीच विराट कोहली को हुआ कोरोना? बीसीसीआई ने दिए निर्देश

नई दिल्ली। टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड नहीं जा पाए थे। उसके बाद अब रिपोर्ट्स चल रही हैं कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट …

नई दिल्ली। टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड नहीं जा पाए थे। उसके बाद अब रिपोर्ट्स चल रही हैं कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी कोरोना की चपेट में आए थे। कोरोना के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की निर्देश दिए है।

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को कोरोना से सावधान रहने को कहा है। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा, ”क्योंकि इंग्लैंड में कोई बायो-बबल नहीं है, ऐसे में खिलाड़ियों को सावधान रहना होगा। हर कोई फिट है और मैच खेलने के लिए तैयार भी है।

हालांकि इंग्लैंड में कोरोना का खतरा लगातार बना हुआ है। इंग्लैंड में हर दिन कोरोना के करीब 10 हजार मामले सामने आ रहे हैं। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए कोविड 19 पॉजिटिव क्रिकेटर को पांच दिन के लिए आइसोलेशन में रखने का फैसला किया गया है।

ये भी पढ़ें:- पूर्व भारतीय महिला कप्तान रुमेली धर ने किया संन्यास का ऐलान, क्रिकेट के सभी प्रारूपों से कहा अलविदा