लखनऊ: राजधानी के इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा फायदा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के जुग्गौर स्थित ग्रामीण स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केंद्र में साल 2025 तक 24 घंटे स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद रहेंगे। जिससे ग्रामीण इलाके के मरीजों को उच्चगुणवत्ता का इलाज मिल सकेगा। यहां पर पूरा इलाज मुफ्त होगा। हालांकि मौजूदा समय में भी स्पेशलिस्ट डॉक्टर इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर मरीजों को प्राथमिक इलाज देते हैं, लेकिन साल 2025 के फरवरी माह तक यहां दो मंजिला भवन बनकर तैयार हो जायेगा। जिसके बाद इस पीएचसी पर 24 घंटे डॉक्टर रहेंगे। इतना ही नहीं यहां पर करीब 30 मेडिकल स्टूडेंट भी निवास करेंगे।

दरअसल, डाँ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के तहत आनेवाला ग्रामीण स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण  केंद्र जुग्गौर में स्थित है। मौजूदा समय में ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगो को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध  कराता है, साथ ही  यहाँ MBBS,PG और  नर्सिंग छात्रो को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। माह के प्रथम सप्ताह में विशेषज्ञ क्लीनिक की भी व्यवस्था है। इन सभी सुविधाओं को और मजबूती प्रदान करने के लिए जुगगौर में नई इमारत का निर्माण कार्य हो रहा है। जिसमें यहां इंटर्नस और पीजी डाक्टर्स के रहने की व्यवस्था भी की जा रही है।

शुक्रवार को निर्माण कार्यों का जायजा लेने निदेशक प्रो.सीएम सिंह प्राथमिक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। प्रो.सीएम सिंह ने बताया कि गरीब मरीजों को बेहतर इलाज मिले। इसके लिए व्यवस्था की जा रही है।

यहां पर संस्थान के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के डॉक्टर मरीजों को इलाज मुहैया करा रहे हैं, लेकिन जब भवन बनकर तैयार हो जायेगा। तो उससे यहां आसपाल के लोगों को 24 घंटे इलाज मिल सकेगा। प्राथमिक उपचार पूरी तरह से निशुल्क रहता है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि मरीजों का इलाज उनकी आर्थिक स्थित को ध्यान में रखकर किया जाये। जिससे गरीब मरीजों के इलाज में किसी तरह की रुकावट न आये।

यह भी पढ़ें: LIVE PM Modi Kanpur Road Show: कानपुर में पीएम मोदी का रोड शो...गुमटी से शुरू होकर कालपी में हुआ समाप्त, सीएम योगी रहे मौजूद

संबंधित समाचार