TATAIPL 2024: 'तुमने मेरा बल्ला तोड़ दिया...', मैच से पहले रिंकू पर चिल्लाए विराट
KKR बनाम RCB, IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 IPL मैच रविवार 21 अप्रैल को खेला जाएगा। इसी बीच इस मैच से पहले बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कोलकाता के आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह की मुलाकात हुई. मुलाकात के दौरान विराट नाटकीय अंदाज में रिंकू को छेड़ते भी नजर आए.
“Virat bhai ne ek bat diya thha… jo bat diya thha, woh mere se toot gaya” 😂 pic.twitter.com/qoJWWs2fik
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 21, 2024
वास्तव में क्या हुआ?
KKR और RCB के आमने-सामने होने से पहले विराट कोहली और रिंकू सिंह की मुलाकात हुई थी, इस बार उनकी बातचीत का एक वीडियो सामने आया है। विराट ने रिंकू सिंह को बल्ला दिया था, जिससे रिंकू खेल रहे थे. लेकिन, वह बल्ला उनसे टूट गया. कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने दोनों के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
