WPL 2026: BCCI ने जारी किया मैच टिकट को लेकर बड़ा अपडेट, फैंस खरीद सकेंगे ऑनलाइन पास, MI vs RCB होगा ओपनर धमाका
WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे संस्करण की शुरुआत 9 जनवरी 2026 से होने वाली है और क्रिकेट प्रेमी इसके लिए काफी उत्साहित हैं। पिछले महीने 27 नवंबर को हुए मेगा ऑक्शन के बाद सभी पांच टीमों के स्क्वॉड में बड़े बदलाव आए हैं, जिससे टूर्नामेंट और भी रोमांचक लग रहा है। बीसीसीआई ने पहले ही पूरा शेड्यूल जारी कर दिया था और अब मैच टिकटों की ऑनलाइन बिक्री को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट दिया है।
आज से शुरू हो रही टिकट बिक्री
WPL 2026 का उद्घाटन मुकाबला मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस सीजन के सभी मैच दो वेन्यू पर आयोजित होंगे – नवी मुंबई का डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी और वडोदरा का बीसीए स्टेडियम। अच्छी खबर यह है कि दोनों स्थानों के मैचों की ऑनलाइन टिकटें आज यानी 26 दिसंबर से उपलब्ध हो जाएंगी। बिक्री भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से शुरू होगी।
टूर्नामेंट के पहले चरण में नवी मुंबई में 11 मैच खेले जाएंगे, जो 9 से 17 जनवरी तक चलेंगे। इसके बाद प्लेऑफ और फाइनल सहित बाकी के 11 मुकाबले वडोदरा में होंगे।
टिकट कैसे खरीदें?
फैंस सीधे WPL की आधिकारिक वेबसाइट www.wplt20.com पर जाकर अपनी पसंद के मैच की टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा डिस्ट्रिक ऐप और वेबसाइट के जरिए भी आसानी से टिकटें उपलब्ध होंगी। फिलहाल टिकटों की कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन बिक्री शुरू होते ही सबसे सस्ती और महंगी सीटों के दाम सामने आ जाएंगे।
