भावुक कहानी की झलक 'सितारों के सितारे', यूट्यूब पर फ्री में देखिये आमिर खान प्रोडक्शंस की डॉक्यूमेंट्री 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। आमिर खान प्रोडक्शंस ने ऐलान किया है कि 'सितारों के सितारे' डॉक्यूमेंट्री यूट्यूब पर बिल्कुल मुफ्त देखी जा सकती है। आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर, जो साल 2007 की तारे ज़मीन पर की एक भावनात्मक कड़ी मानी जा रही है, ने ज़बरदस्त सफलता हासिल की। फिल्म की संवेदनशील और दिल को छू लेने वाली कहानी, आमिर खान के साथ 10 नए कलाकारों की सच्ची और प्रभावशाली परफॉर्मेंस ने दर्शकों को गहराई से जोड़ा। 

इसी बड़ी सफलता को खास बनाने के लिए मेकर्स ने सितारों के सितारे नाम की एक स्पेशल डॉक्यूमेंट्री रिलीज़ की, जिसे शानीब बख्शी ने निर्देशित किया है। यह डॉक्यूमेंट्री सितारे ज़मीन पर के "सितारों" के पीछे की असली कहानियों को सामने लाती है। इसमें हम देखते हैं कि कैसे माता-पिता अपने बच्चों की बीमारी की सच्चाई से जूझते हैं, उसे स्वीकार करते हैं और फिर उसी हकीकत के साथ एक खुशहाल और उम्मीद से भरी ज़िंदगी बनाते हैं। 

अब आमिर खान प्रोडक्शंस ने ऐलान किया है कि यह डॉक्यूमेंट्री यूट्यूब पर बिल्कुल मुफ्त देखी जा सकती है, जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग इन प्रेरणादायक कहानियों से जुड़ सकें और समझ सकें कि हर चमकते "सितारे" के पीछे एक ऐसा माता-पिता होता है, जिसने भरोसा किया, साथ दिया और मजबूती से खड़ा रहा। इसकी घोषणा करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने लिखा, "हर चमकते सितारे के पीछे एक ऐसे माता-पिता होता है, जिसने हमेशा अपने बच्चे पर भरोसा किया और उसका साथ दिया। दिल को छू लेने वाली डॉक्यूमेंट्री 'सितारों के सितारे' अब यूट्यूब पर बिल्कुल मुफ्त देखें।" 

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी सितारे ज़मीन पर में आमिर खान और जेनेलिया डिसूज़ा मुख्य भूमिकाओं में नज़र आते हैं, साथ ही फिल्म में 10 नए उभरते कलाकार भी शामिल हैं। इसके गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और संगीत शंकर-एहसान लॉय ने दिया है। फिल्म की कहानी दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है। इसका निर्माण आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने किया है, जबकि बी. श्रीनिवास राव और रवि भगचंदका सह-निर्माता हैं। आर. एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। 

ये भी पढ़े : 
दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का कब्जा: 1000 करोड़ क्लब में की ग्रैंड एंट्री, तोड़े कई रिकॉर्ड 

संबंधित समाचार