राजकुमार हिरानी की फिल्म में होंगे फोर ईडियट्स!
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं। उनकी निजी जिंदगी हो या फिर प्रोफेशनल फ्रंट, हर गतिविधि पर फैंस और मीडिया की पैनी नजर बनी हुई है। पिछले कुछ समय से उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। आमिर खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनके प्रशंसक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और अब ऐसा लग रहा है कि यह इंतजार जल्द खत्म हो सकता है।
इसी बीच आमिर खान की सुपरहिट और यादगार फिल्म ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल को लेकर एक बड़ी और दिलचस्प जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बहुप्रतीक्षित सीक्वल पर अब आधिकारिक रूप से काम शुरू हो चुका है। एक अंदरूनी सूत्र ने पुष्टि की है कि फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग पूरी हो चुकी है और फिलहाल इसे ‘4 इडियट्स’ नाम के एक टेम्पररी वर्किंग टाइटल के तहत विकसित किया जा रहा है। हालांकि मेकर्स बाद में इस टाइटल को बदल भी सकते हैं।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू होगी और इसका निर्देशन एक बार फिर राजकुमार हिरानी करेंगे, जिनकी जोड़ी आमिर खान के साथ पहले भी कई बार सफल साबित हो चुकी है। मेकर्स इस बार कहानी को वहीं से आगे बढ़ाने की तैयारी में हैं, जहां पहले पार्ट का अंत हुआ था। हालांकि यह फिल्म सिर्फ एक साधारण सीक्वल नहीं होगी। दर्शकों को कुछ नए और ताजा एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे, जो कहानी को और ज्यादा रोचक बनाएंगे। सबसे अहम बदलाव होगा एक नए मुख्य किरदार यानी ‘चौथे इडियट’ की एंट्री।
इस किरदार के लिए किसी बड़े और लोकप्रिय सुपरस्टार को कास्ट करने की योजना बनाई जा रही है, जिसे लेकर फिल्म प्रेमियों के बीच काफी चर्चा और उत्सुकता है। फिल्म की ओरिजिनल स्टारकास्ट आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर खान के भी सीक्वल में नजर आने की पूरी संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है, तो यह दर्शकों के लिए किसी बड़ी सौगात से कम नहीं होगा।
गौरतलब है कि साल 2009 में रिलीज़ हुई ‘3 इडियट्स’ न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता साबित हुई थी, बल्कि इसने भारतीय शिक्षा व्यवस्था पर एक नई बहस को भी जन्म दिया था। यह फिल्म 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी और उसने बॉलीवुड में नए मानक स्थापित किए। ऐसे में इसके सीक्वल से भी दर्शकों की उम्मीदें स्वाभाविक रूप से काफी ऊंची हैं।
