रंगीन लाइनें से जगमगाने लगा राष्ट्र प्रेरणा स्थल: अपने अंडर में लेकर SPG ने बढ़ाई सुरक्षा, 25 दिसंबर को PM मोदी करेंगे लोकार्पण

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को बसंतकुंज योजना में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण समारोह की प्रशासन, एलडीए, नगर निगम ने तैयारी पूर्ण कर ली है। प्रेरणा स्थल के बाहर सड़कों व लाइटों की मरम्मत, चौराहों का सुंदरीकरण, साफ-सफाई, डिवाइडरों पर पेंटिंग, पोलों पर तिरंगा, तितली व नमस्ते आकार की एलईडी लाइटें से सजाया गया है।

समारोह में कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के अलावा बड़ी संख्या में वीवीआईपी और वीआईपी शामिल होंगे। सोमवार को एसपीजी ने परिसर अपने अंडर में लेकर सुरक्षा बढ़ा दी।

कार्यक्रम में लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी उन्नाव और रायबरेली से करीब डेढ़ लाख लोगों को 2400 रोडवेज की बसों से लाया जाएगा। वीवीआईपी, वीआईपी समेत लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर व लखीमपुर जनपदों से आने वाले लाखों लोगों के वाहनों की पार्किंग और स्थल पर बैठने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

जिलों से आने वाले लोगों की सुविधाओं को देखते हुए उनके बैठने की व्यवस्था में थोड़ा बदलाव किया गया है। जनपद वार जो ब्लॉक कलर कोडिंग करके बनाए गए थे उसमें अब पंडाल नहीं रहेगा। सोमवार को अधिकारियों ने पंडाल हटवा दिए। परिसर के बाहर कई एकड़ में वीवीआई, वीआईपी समेत अन्य लोगों की दो व चार पहिया पार्किंग बनाई गई है।

रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगाने लगा प्रेरणा स्थल

प्रेरणा स्थल पर मंच, वीवीआईपी, वीआईपी के बैठने की व्यवस्था, म्यूजियम, योगा केंद्र, हेलीपैड आदि तैयार किया गया है। परिसर की सजावट 10 हजार पौधे और रंग-बिरंगी लाइटों से अंदर व बाहर सजाया गया है। यहां लगी 65 फीट ऊंची महापुरुषों की प्रतिमाओं की प्रोजेक्शन मैपिंग यानी रंग-बिरंगी लाइटें लाइटें लगाई हैं। इसकी रोशनी से प्रतिमाएं रात में दूर से नजर आती हैं और और इन लाइटों से प्रतिमाओं के कपड़ों का रंग बदलता है। जो ग्रीन कॉरिडोर व आसपास से गुजरने वालों के लिए आकर्षित करता है। परिसर में जगह-जगह पाथ-वे की पौधों व फूलों से सजावट की गई है। पाथ-वे पर लगी लाइटें लगी हैं।

ये भी पढ़े : 
पानी छिड़क कम कर रहे प्रदूषण का स्तर, चंद कदमों की दूरी पर पेड़-पत्तियां पर जमी धूल की परत

संबंधित समाचार