Moradabad: माघ मेले के लिए ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच...श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत
मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला को देखते हुए रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थायी रूप से कई ट्रेनों में अतिरिक्त सामान्य कोच जनवरी से लगाएगा।
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की सहूलियत के लिए माघ मेले को देखते हुए अस्थायी रूप से से गाड़ी संख्या 14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में एक जनवरी से 15 फरवरी तक अतिरिक्त 3 सामान्य कोच लगाया जाएगा।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 14307 प्रयागराज संगम - बरेली एक्सप्रेस में 4 जनवरी से 18 फरवरी 2026 तक अतिरिक्त तीन सामान्य कोच ( जनरल कोच) लगाए जाएंगे।
