राष्ट्र प्रेरणा कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव: इन रास्तों पर नो एंट्री, वैकल्पिक मार्गो का करें प्रयोग

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को बसंतकुंज स्थित राष्ट्र प्रेरणा केंद्र का लोकार्पण करेंगे। इसके चलते शहर के विभिन्न मार्गों पर डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि बुधवार रात 11 बजे से व्यवस्था लागू होगी और गुरुवार को कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी। ऐसे में वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें। डीसीपी ने बताया कि इस दौरान अगर कोई ट्रैफिक समस्या आती है तो ट्रैफिक कंट्रोल नंबर- 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह व्यवस्था रहेगी लागू

इधर से न जाएं

- मलिहाबाद चौराहा से बाजनगर किसान पथ/छंदोईया की तरफ भारी/बड़े/कामर्शियल वाहन नहीं जाएंगे।
- मुजासा तिराहा से बाजनगर किसान पथ/छंदोईया की तरफ भारी/बड़े/कामर्शियल वाहन नहीं जाएंगे।
- बाजनगर किसान पथ अंडरपास से छंदोईया बाईपास तिराहा की तरफ भारी/बड़े/कामर्शियल वाहन नहीं जाएंगे।
- कसमण्डी (हमसफर लाॅन) अंडरपास से अंधे की चौकी तिराहा की तरफ भारी/बड़े/कामर्शियल वाहन नहीं जाएंगे।
- छंदोईया बाईपास तिराहा से कार्यक्रम स्थल/भिठौली तिराहा की तरफ भारी/बड़े/कामर्शियल वाहन नहीं जाएंगे।
- तिकोनिया तिराहा से दुबग्गा तिराहा/छंदोईया बाईपास तिराहा की तरफ भारी/बड़े/कामर्शियल वाहन नहीं जाएंगे।
- भिठौली तिराहा से कार्यक्रम स्थल/छंदोईया बाईपास तिराहा की तरफ भारी/बड़े/कामर्शियल वाहन नहीं जा सकेंगे।
- नया पक्कापुल तिराहा/कुड़ियाघाट तिराहा से कार्यक्रम स्थल/घैला तिराहा की तरफ बड़े/कामर्शियल वाहन नहीं जाएंगे।
- दुबग्गा तिराहे से कोई भी वाहन छंदोईया या सीतापुर बाईपास की तरफ नहीं जाएंगे।
- नहरपुल तिराहे से कोई भी वाहन बुद्धेश्वर की तरफ नहीं जाएंगे।

इधर से जाएं

- वाहन जीरो प्वाइंट मोहान रोड होकर।
- वाहन जीरो प्वाइंट मोहान रोड होकर।
- वाहन किसान पथ होकर ।
- वाहन किसान पथ होकर।
- वाहन अंधे की चौकी तिराहा, बाजनगर किसान पथ अंडरपास से किसान पथ या दुबग्गा तिराहा होकर।
- वाहन नहर तिराहा मोहान रोड, खुशहालगंज बाजार होते हुए खुशहालगंज किसान पथ अंडरपास से किसान पथ होकर।
- सैरपुर तिराहा, अस्ती क्रासिंग बीकेटी होते हुए इंदौरा बाग किसान पथ अंडरपास से किसान पथ या इंजीनियरिंग कालेज चौराहा होकर।
- वाहन रूमीगेट, कोनेश्वर चौराहा, बालागंज चौराहा, दुबग्गा तिराहा होकर।
- वाहन तिकोनिया तिराहा होते हुए ।
- वाहन जीरो प्वाइंट या किसान पथ के ऊपर से होकर।

भारी वाहनों का बाहरी डायवर्जन

कानपुर से आने वाले: कानपुर से अंबेडकनगर, बस्ती, संत कबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ जाने वाले भारी वाहन कानपुर, फतेहपुर, लालगंज, बछरांवा, हैदरगढ़, पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जाएंगे।

उन्नाव से आने वाले: उन्नाव से अंबेडकरनगर, बस्ती, संत कबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ जाने वाले भारी वाहन कानपुर उन्नाव के दही चौकी से पुरवा, मौरावा, बछरांवा, हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जाएंगे।

उन्नाव से आने वाले: उन्नाव से अंबेडकरनगर, बस्ती, संत कबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ जाने वाले भारी वाहन कानपुर, उन्नाव (ललऊखेडा), से बीघापुर लालगंज, गुरुबक्शगंज, बछरांवा से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जाएंगे।

सीतापुर से आने वाले: सीतापुर से गोंडा, मनिकापुर, बस्ती संत कबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ जाने वाले भारी वाहन चाहलारी होते हुए बहराइच से गोंडा/बलरामपुर होकर जाएंगे।

हरदोई से आने वाले: हरदोई से गोंडा, मनिकापुर, बस्ती संत कबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ जाने वाले बसे/बड़े/भारी वाहन हरदोई से बघौली, बांगरमऊ, उन्नाव (ललऊखेडा), से बीघापुर लालगंज, गुरुबक्शगंज, बछरांवा से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जाएंगे।

सुल्तानपुर रोड/हैदरगढ़ (जनपद बाराबंकी) की तरफ से आने वाले: सुल्तानपुर रोड से गोंडा, मनिकापुर, बस्ती संत कबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ जाने वाले बसे/बड़े/भारी वाहन हैदरगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जाएंगे।

रायबरेली रोड से आने वाले: रायबरेली रोड से गोंडा, मनिकापुर, बस्ती संत कबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ जाने वाले बसे/बडे़/भारी वाहन बछरांवा से हैदरगंढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जाएंगे।

बाराबंकी रोड से आने वाले: बाराबंकी रोड से लखनऊ, हरदोई, कानपुर, सीतापुर, मुरादाबाद, अलीगढ़, दिल्ली जाने वाले भारी वाहन हैदरगढ, बछरावां, लालगंज, फतेहपुर, चौडगरा होते हुए जाएंगे। बाराबंकी रोड से लखनऊ, हरदोई, कानपुर, सीतापुर, मुरादाबाद, अलीगढ़ दिल्ली जाने वाले भारी वाहन बहराईच के चहलारी घाट से सीतापुर होते हुए जाएंगे।

ये भी पढ़े : 
श्रीराम मंदिर की दूसरी वर्षगांठ की तैयारियां तेज, 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलेंगे धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम

 

संबंधित समाचार