बहराइच: सड़क हादसे में मृत युवक के पास मिली एयर गन, हथियार मिलने की सूचना से मचा हड़कंप 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सड़क हादसे के शिकार युवक के कपड़ों में एयर गन मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने बताया कि रानीपुर क्षेत्र में सोमवार देर शाम बाइक सवार दो युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। घायलों को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया जहां कैलाश नामक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

शव को पोस्टमार्टम के लिये तैयार किया जा रहा था कि उसके कपड़ों में हथियार मिलने की सूचना मिली जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने जब जांच की, तो पता चला कि यह असलहा किसी असामान्य प्रकार का नहीं, बल्कि एक एयर गन थी। 

थाना रानीपुर के एसएचओ संतोष अवस्थी ने बताया कि दोनों युवक हादसे के समय नशे की हालत में बाइक चला रहे थे, जब उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। मृतक कैलाश के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, और पुलिस मामले की विधिक कार्यवाही में जुटी है। 

ये भी पढ़े : 
प्रयागराज में प्रशासन अलर्ट, माघ मेला की सुरक्षा के लिए तैनात किये गए बम और डॉग स्क्वॉड

 

संबंधित समाचार