बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब, दूतावासों की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

ढाका। भारत में बांग्लादेश के दूतावासों की सुरक्षा को लेकर चिंताओं के मद्देनजर बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को मंगलवार को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया। ‘ढाका ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के विदेश सचिव असद आलम सियाम ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया और उस समय उप उच्चायुक्त भी मौजूद थे। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, भारत के विभिन्न हिस्सों में स्थित बांग्लादेशी दूतावासों के आसपास उत्पन्न हो रही सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर वर्मा को तलब किया गया था। 

रिपोर्ट में कहा गया कि वर्मा से भारत के विभिन्न हिस्सों में स्थित बांग्लादेश के दूतावासों की सुरक्षा को मजबूत करने का अनुरोध किया गया है। पिछले 10 दिनों में यह दूसरी बार है जब वर्मा को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया है। अंतरिम सरकार के कार्यकाल के दौरान उच्चायुक्त को विभिन्न घटनाओं के सिलसिले में कम से कम छह बार तलब किया जा चुका है। इससे पहले वर्मा को 14 दिसंबर को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया था। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि उस बैठक के बाद विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि इंकलाब मंच के संयोजक शरीफ उस्मान हादी पर हमला करने वाले हमलावरों को भारत जाने से रोकने के लिए भारत से सहयोग मांगा गया था। बांग्लादेश ने अनुरोध किया कि यदि आरोपी भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने में सफल हो जाते हैं, तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर बांग्लादेश प्रत्यर्पित किया जाए।

ये भी पढ़े : 
अमेरिकी सांसद ने बांग्ला हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को बताया खतरनाक अस्थिरता, यूनुस सरकार से की तत्काल कार्रवाई की मांग

संबंधित समाचार