Agra News : आगरा में युवक पर बर्बरता के आरोपी एसीपी हटाये गये, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक के साथ थर्ड डिग्री अपनाये जाने के आरोप में सहायक पुलिस आयुक्त को हटा दिया गया है जबकि थाना प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल एक व्यक्ति राजू ने थाना किरावली पुलिस पर आरोप लगाया था कि पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में जमकर पीटा। लाठियों से राजू की इतनी पिटाई लगाई को उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया।

पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजू के दोनों पैरों में प्लास्टर लगा है और अस्पताल में भर्ती है। मामले की शिकायत पुलिस के बड़े अधिकारियों तक पहुंची तब जाकर कार्रवाई हुई है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि थाना किरावली इलाके में छह जून करहारी गांव में रनवीर की हत्या हुई थी। उसी हत्या के सिलसिले में पूछताछ के लिए 20 दिसंबर को पुलिस ने राजू को बुलाया था।

पुलिस पर लगे आरोपों के मुताबिक 21 दिसम्बर को पुलिस ने राजू को अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों को पुलिस की बर्बरता के बारे में जानकारी हुई। मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई। उच्च अधिकारिक ने जांच को तो पता चला कि राजू ने पुलिस पर जो आरोप लगाए हैं उसमें पुलिस कर्मी प्रथम दृष्टया दोषी प्रतीत हो रहे हैं लिहाजा सहायक पुलिस आयुक्त राम प्रवेश गुप्ता को हटा दिया है।

थाना प्रभारी किरावली नीरज सिंह, एक सब इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह और एक सिपाही रवि मलिक को सस्पेंड कर दिया है। जिन पुलिस कर्मियों पर आरोप लगे हैं उन सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित की तरफ से कोई शिकायती पत्र मिलेगा तो केस भी दर्ज किया जाएगा।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

बाराबंकी की पूजा पाल को मिलेगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, गाइड शिक्षक राजीव श्रीवास्तव और पूजा का परिवार खुशी से गदगद
सेशन लॉकअप से भागा शातिर, कारागार से पेशी पर आने के बाद की घटना, बंदी की तलाश में खंगाले जा रहे CCTV फुटेज
अमेठी की पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 5 पर कुर्की नोटिस जारी, धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी वारंट के बावजूद पेश न होने पर कोर्ट सख्त
अखिलेश यादव का आरोप- भाजपा राज में किसानों की बदहाली बढ़ी, वादे हवा-हवाई
कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज के वार्षिक खेलकूद समारोह में शामिल हुए सीएम योगी, खिलाड़ियों को किया सम्मानित