बहराइच में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, फायरिंग का भी आरोप, एक घायल
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के पयागपुर इलाके में मंगलवार सुबह जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला किया और फायरिंग की , जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि श्रावस्ती जिला निवासी मनोज चौधरी ने पिछले मार्च में पयागपुर थाना क्षेत्र के कलूई ग्राम में 40 बीघा जमीन खरीदी थी। इस जमीन पर ग्राम के निवासी सुशील मिश्रा ने अपना दावा जताया था।
मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे, मनोज के भाई मनीष वर्मा, जो कि पूर्व प्रधान भी हैं, अपने कुछ अन्य साथियों के साथ खेत जोतने पहुंचे। उनके और सुशील मिश्रा के परिवार के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर सुशील मिश्रा ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया और फायरिंग कर दी, जिससे मनीष घायल हो गए।
घटना के बाद, आसपास के लोग घायल को लेकर पयागपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल के भाई मनोज ने बताया कि विपक्षी पक्ष उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं, और इसी कारण आज उन पर हमला किया गया। पयागपुर थाने के प्रभारी ने बताया कि उन्हें तहरीर मिली है और इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
