रामपुर : नहर में मिला ई-रिक्शा चालक का शव, हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मिलक/केमरी (रामपुर), अमृत विचार। मंगलवार को थाना केमारी थाना क्षेत्र के सिमरा मोड़ के पास नहर में ई-रिक्शा चालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान तहसील मिलक के गांव आगापुर निवासी सुभाष चंद के 26 वर्षीय बेटे चंचल सागर के रूप में हुई है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों के अनुसार चंचल सागर सोमवार रात अपनी ससुराल कंचनपुर से रुद्रपुर जा रहा था। वह रुद्रपुर में रहकर ई-रिक्शा चलाता था। चंचल सागर की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी एक छोटी बेटी है। युवक की असमय मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रास्ते में उसकी मौत कैसे हुई, इसकी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। सुबह सिमरा मोड़ पर नहर में उसका शव बरामद हुआ। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, हालांकि अभी तक थाने में कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।  केमरी थाना प्रभारी हिमांशु चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। मामले में तहरीर आएगी तो उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे।

126

मधुकर गांव में संदिग्ध हालत में महात्मा की मौत
ढकिया। क्षेत्र के मधुकर गांव में  सोमवार रात 52 वर्षीय शिवशंकर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। ग्रामीणों को महात्मा की मौत होने का सुबह महात्मा के न उठने पर पता लगा। मृतक महात्मा के भाई लबलेश का कहना है कि मृतक साधू भाई शिवशंकर की ठंड लग जाने से मौत हो गई।

मधुकर गांव में 52 वर्षीय शिवशंकर नामकमहात्मा भिक्षा मांगकर अपनी गुजर बसर करते थे। सोमवार रात उनकी संदिग्ध हालत में अपने कमरे में मौत हो गई।सुबह महात्मा के काफी देर तक न उठने पर पास पड़ोसियों ने जाकर जब उनके कमरे में देखा तो महात्मा मृत पड़े थे। ग्रामीणों ने चंड़ीगढ़ में रह रहे उनके भाई लवलेश को फोनकर महात्मा की मौत हो जाने की सूचना दी। महात्मा भाई की मौत की खबर मिलने पर मधुकर गांव पहुंचे लवलेश ने भाई की मौत ठंड से हो जाना बताया। भाई लवलेश ने ग्रामीणों के सहयोग से मृतक महात्मा शिवशंकर का मंगलवार दोपहर को अंतिम संस्कार कर दिया।

संबंधित समाचार