Bareilly : हाईकोर्ट बेंच की मांग के समर्थन में आए विभिन्न संगठन

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच स्थापना की मांग के समर्थन में विभिन्न संगठन आ गए हैं। संगठनों की ओर से दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष के नाम समर्थन पत्र सौंपकर बुधवार को मुरादाबाद बंद में हर स्तर पर सहयोग करने की हामी भरी।

हाईकोर्ट स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आव्हान पर 17 दिसंबर को मुरादाबाद बंद एवं प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी मुरादाबाद के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता एडवोकेट व महासचिव कपिल गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने बाजार में व्यापारियों व नागरिकों से संपर्क कर समर्थन मांगा। कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना से केवल अधिवक्ताओं को ही नहीं वादकारियों व अधिकारियों और जनसाधारण को भी आसानी होगी। 

उन्हें लंबी दूरी तय कर इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुकदमें के सिलसिले में नहीं जाना पड़ेगा। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के संयुक्त सचिव आवरण अग्रवाल ने बताया कि शिवसेना, अपना दल कमेरावादी, व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, भारत रक्षा सेना, आजाद समाज पार्टी कांशीराम भीम आर्मी भारत एकता मिशन, गुलशन वेडिंग कलेक्शन, लघु उद्योग व्यापार मंडल, सवर्ण आर्मी, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, मुरादाबाद डिस्ट्रीब्यूटर्स वेलफेयर सोसायटी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, फ्रीडम फाइटर संगठन, राष्ट्रीय कश्यप महासभा उत्तर प्रदेश, बहुजन समन्वय समिति, किसान मजदूर संगठन सहित कई अन्य संगठनों ने बंद को लेकर पूरा समर्थन करने का निर्णय लिया है।

संबंधित समाचार