बाराबंकी : नशा कारोबार की बड़ी ढाल बना ‘सूचना लीक सिस्टम’, जांच से पहले गिर जाते हैं मेडिकल स्टोरों के शटर
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। देवा कस्बे में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप और एनआरएक्स श्रेणी की नशीली दवाओं का अवैध कारोबार केवल कुछ मेडिकल स्टोर संचालकों की मनमानी नहीं रह गया है, बल्कि कार्रवाई से पहले सूचना लीक करने वाला एक मजबूत सिस्टम इस पूरे धंधे की सबसे बड़ी ढाल बन चुका है। हालात यह हैं कि जैसे ही जिला मुख्यालय से जांच टीम रवाना होती है, कस्बे के मेडिकल स्टोरों के शटर एक साथ गिर जाते हैं।
नगर पंचायत देवा और आसपास संचालित लगभग 50 मेडिकल स्टोरों में से कई पर लंबे समय से प्रतिबंधित दवाओं की खुलेआम बिक्री की चर्चाएं हैं। इसके बावजूद अब तक हर कार्रवाई नाकाम रही है। इसकी वजह कोई रहस्य नहीं, बल्कि वह अंदरूनी तंत्र है जो छापेमारी से पहले ही दवाखानों को सतर्क कर देता है।
इस सूचना लीक सिस्टम की असलियत तब उजागर हुई, जब हाल ही में औषधि निरीक्षक राबिया बानो मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी के लिए देवा पहुंचीं। टीम के कस्बे में प्रवेश करते ही लगभग सभी मेडिकल स्टोर बंद मिले। दिनदहाड़े पूरे कस्बे का मेडिकल कारोबार ठप हो जाना इस बात का साफ संकेत है कि सूचना पहले ही बाहर पहुंच चुकी थी।
कार्रवाई के दौरान कराई गई वीडियोग्राफी भी कई सवाल खड़े करती है। जब पूरी तैयारी के बावजूद एक भी मेडिकल स्टोर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई, तो क्या विभागीय गोपनीयता केवल कागजों तक सीमित रह गई है? या फिर जांच प्रक्रिया के भीतर ही कोई ऐसा तंत्र सक्रिय है, जो अवैध नशे के कारोबारियों को संरक्षण दे रहा है?
सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि इस सूचना लीक सिस्टम के चलते कस्बे का युवा वर्ग तेजी से नशे की गिरफ्त में जा रहा है, जबकि जिम्मेदार विभाग तमाशबीन बने हुए हैं। अब सवाल सिर्फ मेडिकल स्टोर संचालकों पर कार्रवाई का नहीं, बल्कि उस पूरे सिस्टम को बेनकाब करने का है, जो अवैध नशे के कारोबार को लगातार संरक्षण दे रहा है।
गोपनीयता का पूरा ध्यान
इस संबंध में औषधि निरीक्षक रजिया बानो ने बताया कि उनका अभियान गोपनीय रहता है इसके बावजूद वह इस पर नजर रखेंगी। कोडीन युक्त सीरप के खिलाफ जांच लगातार जारी है और यह जारी रहेगा। प्रतिबंधित दवाओं पर नकेल कसी जाएगी।
संदेह के आधार पर भरे 5 नमूने
जिला औषधि निरीक्षक द्वारा बताया गया कि कोडिनयुक्त कफ सिरप के अवैध विक्रय की शिकायतों का संज्ञान लेकर 15 दिसंबर से लगातार हुज्जा जी मार्केट में मेसर्स आरएस मेडिकल स्टोर, मेसर्स जायसवाल मेडिकल स्टोर, देवा रोड छपरा में मेसर्स- यादव मेडिकल स्टोर, मेसर्स जीवीएस फार्मा एवं देवा स्थित लालापुर एवं भयारा रोड में स्थित मेसर्स-ब्रदर्स मेडिकल स्टोर एवं चन्द्रा मेडिकल्स का कोडिनयुक्त कफ सिरप के अवैध विक्रय के रोकथाम हेतु औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर कोई भी कोडीनयुक्त कफ़ सीरप का भंडारण नहीं पाया गया। इन स्टोरों से सन्देह के आधार पर कुल 5 औषधियों के नमूने संग्रहीत किये गये हैं।
