Bareilly :कोहरा...बेंगलुरु से आए 136 यात्री 20 मिनट तक हवा में फंसे रहे
बरेली, अमृत विचार। घने कोहरे ने मंगलवार को विजिबिलिटी बेहद कम कर दी जिससे बेंगलुरु से बरेली आई फ्लाइट को लैंड होने के लिए क्लियरेंस नहीं मिली। इस वजह से बेंगलुरु से बरेली आ रहे 321 सीटर एयरबस के 136 यात्री करीब 20 मिनट तक हवा में फंसे रहे। फ्लाइट ने बरेली एयरपोर्ट पर लैंड होने का इंतजार किया, लेकिन दृश्यता जीरो होने की वजह से बेंगलुरु फ्लाइट दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दी गई, इस वजह से बरेली में लैंड होने वाले यात्रियों को दिल्ली में उतरना पड़ा और यात्रियों ने कड़ाके की सर्दी में दिक्कतें झेलीं। दिल्ली से यात्री वाया टैक्सी बरेली और आसपास जिलों में पहुंचे।
कोहरे की वजह से दिक्क़त बेंगलुरु के ही नहीं, बरेली से बेंगलुरु जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे 186 यात्रियों भी झेलनी पड़ी। दो घंटे पहले बरेली एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों ने दोपहर 2.40 बजे तक बेंगलुरु फ्लाइट के लैंड होने का इंतजार किया, लेकिन जब यात्रियों को इंडिगो के सीनियर अधिकारी और एयरपोर्ट के अफसरों ने कोहरे में दृश्यता जीरो होने की वजह से फ्लाइट के लैंड नहीं होने और दिल्ली डायवर्ट होने की बात कही तो 186 यात्रियों को बड़ा झटका लगा। किसी तरह इंडिगो की टीम ने यात्रियों को मैनेज किया और उन्हें बरेली से बेंगलुरु फ्लाइट के निरस्त होने और टिकट रिटर्न संबंधी अन्य जानकारी दी गई। इसके बाद यात्री अपने घरों को लौट गए।
बरेली एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक अवधेश अग्रवाल ने बताया कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम थी, इस कारण बेंगलुरु से आई फ्लाइट 20 मिनट तक एयरपोर्ट के ऊपर मंडराती रही। विजिबिलिटी कम होने की वजह से बेंगलुरु फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया। वहीं बरेली से बेंगलुरु जाने वाले यात्री बेंगलुरु फ्लाइट के निरस्त होने पर घर लौट गए।
